नालंदा: ट्रक और टैंपू में भीषण टक्कर 6 की मौत, 4 की हालत गंभीर, मृतक में नवजात शिशु भी शामिल

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले में बुधवार को दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई। नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र स्थित दुर्गा नगर गांव के राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर ट्रक और टैंपू में आमने-सामने भीषण टक्कर हुई जिसमें मौके पर ही 6 लोगों ने की मौत हो गई, जब के 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जाता है कि  ट्रक बिहारशरीफ की ओर से नवादा जा रही थी और टैम्पो गिरियक की ओर से बिहारशरीफ आ रही एक टेंपो के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई, जिससे टेंपू खेत में जा गिरी और टेंपू के परखच्चे उड़ गए और दो भागों में टेंपो अलग हो गया। इस सड़क दुर्घटना में एक नवजात शिशु की भी मौत हो गई। सूचना मिलते ही गिरियक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी लाश को गाड़ी से निकाला गया और घायलों को तुरंत पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। मृतक में पूनम देवी 40 वर्ष पिता मनोज राम, ग्राम पुतली, थाना   रिशअलीगंज जिला नवादा, नंदकिशोर चौधरी 25 वर्ष पिता सुरेश चौधरी, ग्राम पुणे गांव, थाना बारा, जिला इटावा उत्तर प्रदेश के निवासी है जो अपने ससुराल बरझी गांव आए हुए थे। कन्हैया कुमार उर्फ टिकिया 3 वर्ष,दयानंद कुमार 7 वर्ष पिता बिंदु यादव उर्फ बब्बर और बबीता देवी 42 साल पति बिंदु यादव उर्फ बब्बर ग्राम वरची बीघा थाना गिरियक जिला नालंदा के निवासी बताए जाते हैं जबकि एक शव की पहचान नहीं हो सकी थी। गंभीर घायलों में दौलती देवी, सुनीता देवी और सुधांशु कुमार है जिन का इलाज पटना में चल रहा है स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

राजगीर डीएसपी सोमनाथ भारती ने बताया कि ट्रक बिहार शरीफ की ओर से नेवादा की ओर जा रही थी इसी दौरान यह घटना घटी ट्रक फरार हो गए लेकिन पड़ोसी जिला नवादा की पुलिस की सहायता लेकर ट्रक को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दी गई है फिलहाल ट्रक पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। गिरियक पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार से सदर अस्पताल भेज दिया जहां पोस्टमार्टम कराकर उनके परिवार को शव सौप दिया गया। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया और घरों में लोगों का रो- रो कर बुरा हाल है।


Spread the news