दरभंगा/बिहार : चोरी की दो अलग अलग वारदात ने लोगो को सकते में डाल दिया है। प्राप्त सूचना अनुसार लहेरियासराय थाना के बेंता ओपी क्षेत्र में रविवार की देर रात रेस्ट हाउस के सामने खड़ी स्कार्पियो गाड़ी चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। थाना को दिए आवेदन में संजीव कुमार की पत्नी दीपा कुमारी के अनुसार अल्लपट्टी स्थित संजीव रेस्ट हाउस के सामने शनिवार की शाम स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या बीआर 32 पीए-1278 लगाकर रेस्ट हाउस स्थित अपने निवास स्थान में चले गए थे।
सोमवार की सुबह जब घर से बाहर निकले तो स्कॉर्पियो गाड़ी गायब था। इधर लहेरियासराय कोर्ट परिसर के बाहर से सोमवार की दोपहर मोटरसाइकिल चोरी होने की बात सामने आई है। जाले थाना क्षेत्र के रहने वाले खैरा गांव निवासी नागेश्वर साह सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल संख्या बीआर 7 क्यू- 9747 न्यायालय कार्य से दरभंगा आए थे जहां समाहरणालय रोड स्थित सड़क किनारे बाइक लगाकर न्यायालय गए। कार्य कर लौटने के बाद अपनी मोटरसाइकिल के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी मोटरसाइकिल नहीं मिला।
थानाध्यक्ष हरिनारायण ने बताया कि मामले को दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है जहां अपराधियों की पहचान कर दोनों गाड़ी बरामद कर लिया जाएगा।