चौसा/मधेपुरा/बिहार : भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद महान राष्ट्रवादी नेता थे। उनके कारण ही देश में उच्च शिक्षा बुलंदियां हासिल कर सका । लिहाजा कृतज्ञ राष्ट्र उनके जन्म दिवस को “शिक्षा दिवस” के रूप में मनाता है ।
उक्त बातें मुख्यालय स्थित महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा के प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान ने कही । वे आज सोमवार को विद्यालय में आयोजित मौलाना आजाद की जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मौलाना आजाद ने देश के प्रथम शिक्षा मंत्री के तौर पर ग्यारह वर्षों तक राष्ट्र की शिक्षा नीति का मार्गदर्शन किया। मौलाना आज़ाद को ही ‘भारतीय प्रद्योगिकी संस्थान’ अर्थात ‘आई.आई.टी.’ और ‘विश्वविद्यालय अनुदान आयोग’ की स्थापना का श्रेय है। उन्होंने शिक्षा और संस्कृति को विकिसित करने के लिए उत्कृष्ट संस्थानों यथा संगीत नाटक अकादमी, साहित्य अकादमी और ललितकला अकादमी की स्थापना की।
वरीय शिक्षिका मंजू कुमारी और यहिया सिद्दीकी ने ने कहा कि मौलाना आजाद महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद तथा पत्रकार थे। उन्होंने केंद्रीय सलाहकार शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष होने के नाते सरकार से केंद्र और राज्यों दोनों के अतिरिक्त विश्वविद्यालयों में सारभौमिक प्राथमिक शिक्षा, 14 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों के लिए निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा, कन्याओं की शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण, कृषि शिक्षा और तकनीकी शिक्षा जैसे सुधारों की वकालत की।
ज्ञातव्य है कि देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती को बिहार सरकार द्वारा शिक्षा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है । विभागीय निर्देशानुसार आज सोमवार को महादेव लाल मध्य विद्यालय में समारोहपूर्वक मौलाना आजाद को श्रद्धांजलि दी गई ।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर मौलाना साहब का जयघोष किया गया । बाद में उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया । समारोह के दौरान बच्चों के बीच लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शुभम कुमार को प्रथम, मोहम्मद जावेद को द्वितीय तथा समरेज अंसारी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया । इस बाबत आयोजित विचार गोष्ठी में मौलाना आजाद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया ।
मौके पर प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान, शिक्षक सत्यप्रकाश भारती,यहिया सिद्दीकी, राजेश कुमार, भालचंद्र मंडल, शमशाद नदाफ, फैयाज अहमद, शिक्षिका मंजू कुमारी, नुजहत परवीन,रीणा कुमारी, श्वेता कुमारी सहित छात्रगण उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान ने किया, जबकि संचालन यहिया सिद्दीकी ने किया ।