दरभंगा/बिहार : बसेरा कॉलोनी लहेरियासराय स्थित सामुदायिक भवन में TET प्रारंभिक शिक्षक संघ (TPSS) दरभंगा में एक वर्ष पूरे होने पर स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (SSA) संजय कुमार देव कन्हैया थे उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षकों के वेतन विसंगति के संबंध में आश्वासन दिया कि उनके स्तर से किसी भी समस्या को हर संभव समाधान करने का प्रयास किया जाएगा साथ ही शिक्षकों के समस्याओं का मिल बैठकर हल निकालने का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को पाग चादर से सम्मानित किया गया। संगठन के आय- व्यय की विवरणी जिलाध्यक्ष मोहन मुरारी के द्वारा रखी गई। साथ ही आगामी कार्य योजना पर जिला महासचिव सहदेव यादव ने चर्चा की। जिले के शेष प्रखंडों में कार्यकारिणी गठन कराने की प्राथमिकता देने की बात जिला संयोजक चन्दन कुमार ने की। साथ ही सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूती प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेंद्र कुमार राय ने की। कार्यक्रम में सचिव नवीन कुमार मिश्रा, शशि भूषण मंडल, अब्दुल्लाह, सत्य नारायण पंडित, जिबछ सिंह, विशंभर कुमार भारती, लाल बिहारी मंडल, धर्मेंद्र कुमार, चंदन कुमार, प्रशांत कुमार यादव, लालू यादव, लालबाबू मिश्र, नीरज कुमार, सुचित कुमार मंडल, राजू कुमार महतो, अरुण कुमार महतो, शिव कुमार साह सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।