मधेपुरा : व्यवस्था में नहीं हुआ सुधार तो होगी तालाबंदी

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार :  सदर प्रखंड के महेशुआ पंचायत सरकार भवन शुरू से हीं विवादों में रहा है। जिसको लेकर जन अधिकार छात्र परिषद के जिला प्रवक्ता अजय सिंह यादव लगातार सवाल करते रहे हैं और इसको लेकर कई बार स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आंदोलन भी किये हैं। लेकिन फिर भी इसपर ना तो कोई करवाई हुई है और ना कोई ठोस कदम। यहां के मुखिया एवं पंचायत सचिव के द्वारा उठाया गया है

हालात ये है कि यहां के कर्मी बैठकर गप शप करने में मशगूल रहते हैं। यहां अवस्थित पंचायत सरकार भवन लोगों के धान साफ एवं बकरियों के बैठने का स्थल बन गया है। जनता काम करवाने के लिए दर दर भटकती है और कर्मी बाहर में बैठकर गप शप करने में समय व्यतीत करते हैं। ग्रामीण लोगों को हो रहे परेशनी को देखते हुए अब जन अधिकार छात्र परिषद के छात्र नेताओं ने ग्रामीणों को साथ मिलकर एक बड़ी आंदोलन की चेतावनी दी है। साथ ही जिला प्रशासन से अविलंब विधि- व्यवस्था को सुधार कर वहां के पदाधिकारियों पर कारवाई की मांग की है।

मौके पर अग्नेश यदुवंशी, सबन कुमार यादव, मोनू, राहुल कुमार, ननकू, दिलखुश कुमार, सोनू कुमार, जयप्रकाश कुमार, अजित कुमार, छात्र जाप के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश सिंटू यादव ने कहा कि अगर यहां की विधि वेवस्था में सुधार नहीं हुआ तो हमलोग चरणवध आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे और जिला प्रवक्ता अजय सिंह यादव एवं सुशांत कुमार के अध्यक्षता में पंचायत सरकार भवन में तालाबंदी की जाएगी।


Spread the news
Sark International School