सहरसा/बिहार : सहरसा पुलिस को-एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने सौरबाज़ार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र में हुई प्रो0 अशोक मेहता हत्याकांड का खुलासा किया है। हत्या की मुख्य वजह पुलिस ने जमीन से सम्बंधित लेनदेन बताया है।
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी राकेश कुमार ने बताया कि सौरबाज़ार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर ओपी अंर्तगत पटेल चौक स्थित 14 अक्टूबर को प्रो0 अशोक मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उक्त कांड का उदभेदन के लिए लगातार पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी दौरान इस कांड का अभियुक्त और कुख्यात अपराधी रौशन यादव के बारे में पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा स्थित उसके घर में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी रौशन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से एक पिस्टल, एक पिस्टल का मैगजीन,पांच जिंदा कारतूस, एक होलस्टर, एक मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद किया है।
देखें वीडियो :