
वरीय उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव के कारण मच्छर और जल जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया। एक ओर जहां डेंगू के डंक से लोग परेशान हैं। वही बहुमंजिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी मे सुविधा नादारह है।
मालूम हो कि पटना में डेंगू से बड़ी संख्या मरीज के पीड़ित होने के बाद अब अनुमंडल के पुरैनी में भी इसका खतरा बढ़ता जा रहा है। बीते सप्ताह में 10 संभावित बुखार से पीड़ित मरीज के प्रारंभिक जांच में डेंगू के लक्षण मिले, उनके ब्लड सैंपल को भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल जांच के लिए भेजा गया था। जबकि निजी अस्पताल मे कई लोग इलाज करा रहे हैं। बताया जाता है कि पुरैनी में फिलहाल 10 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। डेंगू मरीजों की संख्या में हाल के दिनों में अचानक बढ़ोतरी हुई है।
