
वरीय उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत पुरैनी थाना क्षेत्र के गणेशपुर दियारा से औराय पंचायत के मरुवाही गांव जाने वाली ग्रामीण पक्की सड़क पर सोमवार की रात्रि में सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों में से जहाँ एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। जबकि गंभीर रूप से जख्मी दो युवक में से एक की मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल मधेपुरा में हो गयी। वही एक अन्य तीसरे युवक की मौत बेहतर इलाज के लिये बेगूसराय ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी।
बताया जाता है कि मृत युवक में से दो युवक जहाँ पुरैनी थाना क्षेत्र के औराय पंचायत अंतर्गत मरूवाही गांव का रहने वाला था। जबकि एक खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के मुरली भरना गांव का था। जो कि काली पूजा का मेला देखने मरूवाही स्थित अपने रिश्तेदार के यहाँ आया हुआ था।
