मधेपुरा : सड़क दुर्घटना में तीन युवक की मौत, परिजनों मे मचा कोहराम

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत पुरैनी थाना क्षेत्र के गणेशपुर दियारा से औराय पंचायत के मरुवाही गांव जाने वाली ग्रामीण पक्की सड़क पर सोमवार की रात्रि में सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों में से जहाँ एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। जबकि गंभीर रूप से जख्मी दो युवक में से एक की मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल मधेपुरा में हो गयी। वही एक अन्य तीसरे युवक की मौत बेहतर इलाज के लिये बेगूसराय ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी।

बताया जाता है कि मृत युवक में से दो युवक जहाँ पुरैनी थाना क्षेत्र के औराय पंचायत अंतर्गत मरूवाही गांव का रहने वाला था। जबकि एक खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के मुरली भरना गांव का था। जो कि काली पूजा का मेला देखने मरूवाही स्थित अपने रिश्तेदार के यहाँ आया हुआ था।

विज्ञापन

इधर घटना के बाद जहां मरुवाही गांव में लगे काली मेला का उत्साह एकाएक ठंडा पड़ गया। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। जबकि मृतक के घर कोहराम मच गया है। मरुवाही गांव के दोनो मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार सोमवार की रात्रि में मरूवाही स्थित काली मंदिर परिसर में नाटक सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। रात्रि में ही उक्त गांव के वार्ड नंबर एक निवासी योगेन्द्र ऋषि देव के 19 वर्षीय पुत्र अमित कुमार एवं वार्ड नंबर दो निवासी वकील ऋषि देव के 16 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार तथा रिश्तेदार के यहां आए 21 वर्षीय मुन्नीलाल सादा हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से पुरैनी गया था। पुरैनी से काफी तेज रफ्तार से अपने गाँव मरुवाही लौटने के क्रम में गणेशपुर दियारा एवं मरूवाही के बीच फुलो सिंह बासा के समीप सड़क किनारे कदम के पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अमित कुमार कि जहां घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

घटना की स्थानीय ग्रामीणों को जानकारी मिलते ही दोनों जख्मी युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनो का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मधेपुरा सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में जहां गोलू कुमार की भी मौत हो गई। वहीं बेगूसराय रेफर किए गए मुन्नीलाल सादा की मौत रास्ते में हो गई। इधर घटना की जानकारी पाकर मरूवाही गांव पहुंचे प्रखंड जदयू अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार,पंसस प्रतिनिधि सिकंदर चौरसिया,मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद मुस्ताक,मोहम्मद जुबेर आलम,निर्मल ठाकुर आदि ने परिजनों से मिलकर जहां गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं मृतक दोनों युवक के परिजनों को ढांढस बंधाया।


Spread the news
Sark International School