दरभंगा : जिलाधिकारी ने बेनीपुर प्रखंड में विकास कार्यो का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम विकासकारी योजनाओं को सफल बनाने में लगातार प्रयासरत है। आज इसी कड़ी में बेनीपुर प्रखंड का दौरा किया। उन्होंने कहा कि विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिले के सभी प्रखंडों के दो-दो पंचायतों में प्रति माह विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि शिविर में सभी विभाग के अलग-अलग काउंटर लगाए गए। जहां लोगों को योजना का लाभ मिल सके तथा विभिन्न योजना की जानकारी हो सकें एवं उससे संबन्धित शिकायत का त्वरित निष्पादन करने वाले आवेदन का निष्पादन तत्काल किया जाय, नहीं होने वाले का समीक्षा कर एक सप्ताह के अंदर उसका निष्पादन कर दिया जाएगा।

विज्ञापन

डीएम ने कहा कि सर्वप्रथम तरौनी पंचायत को मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करने के लिए चिन्ह्ति किया गया है। इसलिए शिविर का शुभारंभ यहीं से किया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना नली गली नल जल जल जीवन हरियाली योजना के तहत तालाब उराही कार्यों की समीक्षा की गई। वहीं उन्होंने भूमि निबंधन कार्यों में जमाबंदी को लेकर उत्पन समस्याओ के संबंध में पूछने पर कहा कि इसके लिए तत्काल बहेड़ा, दरभंगा एवं कमतौल के निबंधन पदाधिकारी को हेल्पडेक्स लाइन खोलने का निर्देशित किया गया है। जिसके माध्यम से निबंधन के लिए आये कागजात की त्रुटि सुधार के लिए भु-निबंधन पदाधिकारी सीओ को लिखेंगे। सीओ तत्काल उसका सुधार कर निबंधन पदाधिकारी को भेज देंगे, ताकि जमीन निबंधन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

विज्ञापन

शिविर के दौरान जिलाधिकारी ने तरौनी पंचायत के वार्ड 3 के शौचालय नल जल एवं गली-नली योजना का जांच किया तथा जनकवि बाबा नागार्जुन पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से पुस्तकालय की विकास किए जाने का आश्वासन दिया। वहीं शिविर में शौचालय, कृषि शिक्षा, मनरेगा,  पेंशन, जीविका आदि दर्जनों विभाग का शिविर लगा हुआ था। जहां लोगों की दिन भर जामबरा लगा रहा तथा अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दिया। इसमें कुछ का तो वहीं निष्पादित कर दिया गया। शेष के लिए लोगों को एक सप्ताह का समय दिया गया। बाद में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं कार्यों की समीक्षा भी की।

इस दौरान डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो, एसडीओ प्रदीप कुमार झा, बीडीओ विनय मोहन झा, एमओ अरुण बिहारी लाल, सीडीपीओ लक्ष्मी रानी, स्वच्छता समन्वयक रूमा कुमारी, सीओ पंकज कुमार झा, एओ नकुल प्रसाद, बीईओ इंदु सिन्हा सहित जिला के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे।


Spread the news