
उप संपादक
दरभंगा/बिहार : दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम विकासकारी योजनाओं को सफल बनाने में लगातार प्रयासरत है। आज इसी कड़ी में बेनीपुर प्रखंड का दौरा किया। उन्होंने कहा कि विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिले के सभी प्रखंडों के दो-दो पंचायतों में प्रति माह विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि शिविर में सभी विभाग के अलग-अलग काउंटर लगाए गए। जहां लोगों को योजना का लाभ मिल सके तथा विभिन्न योजना की जानकारी हो सकें एवं उससे संबन्धित शिकायत का त्वरित निष्पादन करने वाले आवेदन का निष्पादन तत्काल किया जाय, नहीं होने वाले का समीक्षा कर एक सप्ताह के अंदर उसका निष्पादन कर दिया जाएगा।

डीएम ने कहा कि सर्वप्रथम तरौनी पंचायत को मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करने के लिए चिन्ह्ति किया गया है। इसलिए शिविर का शुभारंभ यहीं से किया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना नली गली नल जल जल जीवन हरियाली योजना के तहत तालाब उराही कार्यों की समीक्षा की गई। वहीं उन्होंने भूमि निबंधन कार्यों में जमाबंदी को लेकर उत्पन समस्याओ के संबंध में पूछने पर कहा कि इसके लिए तत्काल बहेड़ा, दरभंगा एवं कमतौल के निबंधन पदाधिकारी को हेल्पडेक्स लाइन खोलने का निर्देशित किया गया है। जिसके माध्यम से निबंधन के लिए आये कागजात की त्रुटि सुधार के लिए भु-निबंधन पदाधिकारी सीओ को लिखेंगे। सीओ तत्काल उसका सुधार कर निबंधन पदाधिकारी को भेज देंगे, ताकि जमीन निबंधन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
