
उप संपादक
दरभंगा/बिहार : बिहार विधान परिषद के अध्यक्ष हारून रशीद ने बुधवार को फीता काट कर विवो हेल्थकेयर संस्थान दरभंगा का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया।
इससे पहले अल्लामा इकबाल लाइब्रेरी कॉन्फ्रेंस हॉल में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था जिसकी अध्यक्षता डॉ आरआर प्रसाद (अधीक्षक डीएमसीएच दरभंगा) ने की, जबकि विधान परिषद के कार्यवाहक सभापति हारून रशिद मुख्य अतिथि एवं प्रो एम निहाल (निदेशक डब्ल्यूबी आईटी दरभंगा), डॉ विद्या नाथ झा (प्रिंसिपल एमएलएसएम कॉलेज), डॉ मुहम्मद रहमतुल्ला (प्रिंसिपल के एस कॉलेज), डॉ अहमद नसीम आरजु (निदेशक अल हिलाल अस्पताल करम गंज) और सज्जाद अहमद (निदेशक) को विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। मंच संचालन डॉ अब्दुल मतीन कासमी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सेंटर हेड अहमद रशीद, निदेशक शाहिद अतहर, डॉ एम आई एच नोमानी ने अतिथियों को गुलदस्ते एवं मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया।
