
नालंदा ब्यूरो
बिहार
नालन्दा/बिहार: जिले के एकंगरसराय-परबलपुर सड़क पर स्थित सुंडी बिगहा गांव के समीप बुधबार को एक ऑटो ने दादा- पोते को रौंदते हुए फरार हो गया इस घटना में पोते की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वही दादा को इलाज के लिये एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एकंगरसराय-हिलसा मुख्य मार्ग पर स्थित सरकारी अस्पताल के समीप शव को रखकर करीब तीन घण्टे तक सड़क जाम कर मुआवजे पर अड़े रहे जिससे सड़क के दोनों किनारे गाड़ियों की लंबी लंबी लाइन लग गई।
