मधेपुरा/बिहार: मंगलवार को जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू के नेतृत्व में जाप छात्र परिषद का प्रतिनिधि मंडल ओबीसी छात्रावास को जल्द चालू करवाने को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृन्दा लाल से मिलकर मांग पत्र सौंपा।
जाप छात्र विवि अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश व नीतीश राणा ने कहा कि जाप छात्र परिषद के लंबे संघर्ष के बाद छात्रावास खाली तो हुआ लेकिन छात्रों के रहने लायक नही बन पाया है। जिसके लिए हमलोगों ने समय-समय पर जिला कल्याण पदाधिकारी से मिलकर अवगत कराते रहे हैं, लेकिन उनके ओर से कोई भी करवाई नही किया गया है, जो बेहद दुखद है।
छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई मुरारी कुमार ने कहा कि इस छात्रावास को खाली करवाने में जाप के छात्र नेताओं पर मुकदमा तक जिला शिक्षा पदाधिकारी ने करवा दिया, फिर भी हमलोगों ने हार नही मानी। लेकिन जब यह छात्रावास विगत 18 माह पूर्व खाली हुआ तो छात्रों को काफी उम्मीद जगी। लेकिन जिला के पदाधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण यह छात्रावास अब नशेड़ी और जुआरियों का अड्डा बन गया है, जो बेहद दुखद है। हम आग्रह करते हैं कि हमारी मांगे को अविलंब पूरा किया जाय, नही तो हमलोग अब अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठकर इसे चालू करवा कर ही दम लेंगे।
मौके पर नगर अध्यक्ष सामंत यादव, विवि प्रतिनिधि राजू कुमार मन्नू, छात्र नेता राजा यदुवंशी, विकाश कुमार राजा सहित अन्य छात्र नेता मौजूद थे।