मधेपुरा : मुरलीगंज में एक के बाद एक गोली काण्ड, अंकुश लगाने पुलिस पूरी तरह नाकाम, आक्रोशित लोगों ने किया बाजार बंद  

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार :  जिले के मुरलीगंज में बेख़ौफ़ और बेलगाम अपराधियों द्वारा सिलसिलेवार तरीके से एक के बाद एक व्यवसाई को निशाना बनाया जा रहा है, दूसरी तरफ पुलिस इन अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही। मुरलीगंज में एक माह के अन्दर लगभग आधा दर्जन व्यवसाई को बेख़ौफ़ अपराधियों ने अपनी गोली का निशाना बनाया है। इन सभी वारदात को अपराधी एक तरह से अंजाम दे रहे, एक माह के अन्दर अपराधियों ने जितने भी व्यवसाई को अपना निशाना बनाया है, उन सभी घटनाओं को अपराधियों द्वारा एक ही अंदाज में अंजाम दिया गया है ।

देखें वीडियो :

जानकारी अनुसार शाम के वक्त अपनी दूकान बंद कर घर जाने के दौरान अपराधी पहले व्यवसाई से पैसे लूटने की कोशिश करते है और अपने मकसद में नाकाम होता देख अपराधी व्यवसाई के पैर में गोली मारकर बड़ी आसानी से फरार भी हो जाते हैं। जबकि यह सभी वारदात मुरलीगंज शहर के अन्दर अंजाम दिया जाता है और पुलिस मानो तमाशबीन बनकर बैठी रहती है।

विज्ञापन

ऐसा ही एक और वारदात बीती रात  मुरलीगंज शहर में अपराधियों द्वारा फिर से अंजाम दिया गया, जहाँ अपनी दूकान बंदकर घर लौट रहे एक व्यवसाई को बेख़ौफ़ अपराधियों ने लुटना चाहा लेकिन खुद को नाकाम होता देख अज्ञात अपराधी व्यवसाई के पैर में गोली मारकर फरार हो गए।

जानकारी अनुसार शहर के जयरामपुर वार्ड 5 निवासी किराना व्यवसायी अग्रज आनंद उर्फ मुन्ना भगत बीती रात लगभग 9 बजे अपनी दूकान बंद कर घर लौट रहे थे कि इसी दौरान में अज्ञात अपराधियों द्वारा उनसे रूपये लूटने की कोशिश की गई लेकिन व्यवसाई ने दिलेरी के साथ अपराधियों का विरोध किया और उनके नापाक मनसूबे को नाकाम कर दिया, जिसके बाद अपराधी, व्यवसाई के पैर पर गोली मारकर फरार हो गए, गोली व्यवसाई मुन्ना भगत के दायें जांघ में लगी। इतने में आस पास के लोग भी पहुंचे और घायल व्यवसायी को पीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया ।

घटना की सूचना मिलने के बाद मुरलीगंज पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर जाँच में जुट गई। बताया गया कि व्यवसायी मुन्ना भगत सिनेमा चौक स्थित अपनी दुकान बंद कर घर पहुंचने ही वाले थे कि इसी बीच उनके घर के पास दो बाइक पर सवार चार अज्ञात युवक द्वारा उनसे रूपये लूटने की कोशिश की गई, लेकिन अपराधी रूपये लूटने में नाकाम रहे जिसके बाद व्यवसाई के पैर में गोली मारकर सभी  बदमाश मौके से फरार गो गए।

वही घटना की जानकारी मिलने पर देर रात घटना का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ वसी अहमद ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित व्यवसाई के परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि पुलिस छापेमारी कर रही है। सीसीटीवी वीडियो फूटेज खंगाला जा रहा है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं सुबह होते ही सिलसिलेवार हो रही घटनाओं से आक्रशित शहरवासियो ने बाजार बंद कर विभिन्न जगहों पर सड़क जाम कर आक्रोश जताया । कई जगहों पर आक्रशित लोगों ने टायर जला कर पुलिस प्रशासन और सरकारी तंत्र के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

विज्ञापन

इस दौरान मुरलीगंज नपं पार्षद दिनेश मिश्रा ने बताया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नपुंसक हो गई है, अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों पर लगाम लगामें मुरलीगंज पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि बेख़ौफ़ अपराधी सिलसिलेवार ढंग से स्थानीय व्यवसायी को अपना निशाना बना रहे हैं, आलम यह है कि स्थानीय व्यवसाई काफी डरे और सहमें हुए हैं, सभी खौफ के साए अपना कारोबार करने को मजबूर हैं। वहीँ व्यवसाई सुरज अग्रवाल ने बताया कि विगत एक माह में अज्ञात अपराधियों द्वारा लगभग आधा दर्जन अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया, लेकिन इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में स्थानीय पुलिस नाकाम साबित हुई है जो चिंता का विषय है। स्थानीय पुलिस द्वारा अबतक मात्र एक घटना में शामिल

मात्र एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य सभी घटनाओं में शामिल अपराधी को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। प्रभात कुमार पाल ने बताया कि पुलिस प्रशासन को इस दिशा में काफी चौकन्ना रहने की जरुरत है नहीं तो बेख़ौफ़ होकर अपराधी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहेंगे।


Spread the news