सुपौल : चार दिन बाद मिला युवक का शव, शव देखते ही एक 43 वर्षीय वृध्द महिला की भी मौत

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत स्थित महद्दीपुर सुरसर नदी  से चार दिन बाद एक युवक के शव को निकाला गया, जिसकी खबर मिलते ही शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

ज्ञात हो कि बीते शनिवार को सुरसर नदी  में एक 35 वर्षीय युवक डूब गया था, लेकिन उसका शव बरामद नहीं हो सका लेकिन  मंगलवार की अहले सुबह रामपुर पंचायत के सुरसर नदी के सिवनी घाट के समीप युवक का शव मिला शव मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा छातापुर पुलिस को दिया । सूचना मिलते ही पुअनि राजिंद्र ठाकुर एवं सुरेश प्रसाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया है ।

जानकारी अनुसार उधमपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी विशेश्वर भगत के पुत्र संजय कुमार भगत माधोपुर के समीप सुरसर नदी पर बने पुल की रेलिंग से निचे गिर गया था, जिसके शव को लगातार तीन दिन तक एनडीआरएफ टीम द्वारा तलाश करने की कोशिश की गई, लेकिन शव का कोई अतापता नहीं चला ।

विज्ञापन

 मंगलवार को घटना स्थल से लगभग पांच किलोमीटर दक्षिण सिवनी घाट के पास नदी के बीचो बीच चट्टान किनारे स्थानीय लोगो युवक के शव को देखा, जिसकी जानकारी पुलिस को दिया गया । वहीँ शव देखने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ में शामिल झखाड़गढ़ पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी स्व बसंतलाल सिंह की 43 वर्षीय पत्नी काला देवी का शव देखते ही ह्र्दयगति रुक जाने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई । घटना की खबर फैलते ही काला देवी के परिजनों में हाहाकार मच गया, और परिजनों ने आननफानन में शव को वहां से उठाकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया ।

इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि नदी से बरामद युवक के शव का यूडी केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि शव देखने के दौरान हुई काला देवी की मौत को स्थानीय लोगो ने स्वाभाविक मौत बताकर उसे पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया गया ।


Spread the news
Sark International School