
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल
छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत स्थित महद्दीपुर सुरसर नदी से चार दिन बाद एक युवक के शव को निकाला गया, जिसकी खबर मिलते ही शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
ज्ञात हो कि बीते शनिवार को सुरसर नदी में एक 35 वर्षीय युवक डूब गया था, लेकिन उसका शव बरामद नहीं हो सका लेकिन मंगलवार की अहले सुबह रामपुर पंचायत के सुरसर नदी के सिवनी घाट के समीप युवक का शव मिला शव मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा छातापुर पुलिस को दिया । सूचना मिलते ही पुअनि राजिंद्र ठाकुर एवं सुरेश प्रसाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया है ।
जानकारी अनुसार उधमपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी विशेश्वर भगत के पुत्र संजय कुमार भगत माधोपुर के समीप सुरसर नदी पर बने पुल की रेलिंग से निचे गिर गया था, जिसके शव को लगातार तीन दिन तक एनडीआरएफ टीम द्वारा तलाश करने की कोशिश की गई, लेकिन शव का कोई अतापता नहीं चला ।
