
संवाददाता
कुमारखंड मधेपुरा
कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव में सोमवार को नंदन कुमार के घर पर अपराध की योजना बना रहे अंतर जिला गिरोह के तीन अपराधी को पुलिस एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस और दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद 1 बजाज पल्सर बाइक 19 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के छडापट्टी नहर पुल के समीप एसएच 91 पर मुरलीगंज के व्यवसायी दिलीप कुमार भगत से लूट कांड में प्रयुक्त हुआ था। जबकि छापामारी के दौरान अन्य 2 अपराधी फरार हो गए ।
गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
