मधेपुरा : कालाबाजारी का 40 बोरी चावल पकड़ाया, प्राथमिकी दर्ज

Sark International School
Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली का दुकानदार (डीलर) व बिचौलियों की मिलीभगत कतई इन्कार नहीं किया जा सकता है। सरकारी योजनाओं से गरीबों को मिलने वाली अनाज की हेराफेरी कर मंडियों में बेचे जा रहे हैं। माफियाओं द्वारा अनाज की कालाबाजारी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है।

इसी क्रम में बीते सोमवार को उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के लश्करी पंचायत स्थित मुरलीचंदवा गांव निवासी अशोक झा के दरवाजे पर रखे 40 बोरी चावल को जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया है। पुछताछ के दौरान जवाब संतोषप्रद नहीं पाया गया। शक और भी गहराता चला गया। जब्त चावल सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली दुकानदार (डीलर) कमल किशोर झा का बताया गया है।

विज्ञापन

प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी रामकल्याण मंडल ने बताया कि पीडीएस दुकानदार (डीलर) पर उदाकिशुनगंज थाना में मामला दर्ज करा दिया गया है। पीडीएस दुकानदार का लाइसेंस रद्द करने के लिए अनुमंडलाधिकारी को अनुशंसा किया जाएगा। जब्त किये गये चावल की संपुष्टि के लिए पदाधिकारियों द्वारा गोदाम की जांच की गई। गोदाम में अनाज की कमी पाई गई।


Spread the news
Sark International School