सुपौल : खुसूसी तरबियत इज्तेमा को सफल बनाने हेतु बैठक

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के महद्दीपुर बाजार स्थित जमा मस्जिद के प्रांगण में सोमवार को मुस्लिम समाज की एक बैठक आयोजित हुई ।

बैठक में आगामी चार व पांच नवम्बर को जिला मुख्यालय के हुसैन चौक के पास दो दिवसीय खुसूसी तरबियत इज्तमा को सफल बनाने को लेकर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया, और प्रखंड क्षेत्र के कई लोगों को प्रचार प्रसार करने का दायित्व भी सौंपा गया ।

विज्ञापन

बैठक को संबोधित करते हुए ईमारत-ए- शरिया, पटना के सहायक सचिव मौलाना कमर अनीस नदवी ने कहा कि आयोजित इज्तेमा में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव मौलाना वली रहमानी सहित देश के कई राज्य से बड़े बड़े आलिम-उलमा-ए-कराम शिरकत करेंगे । उन्होंने कहा कि इज्तमा का मुख्य रूप से समाज मे फैली बुराइयों, अशिक्षा, बुरी रस्में, दहेज सहित सामाजिक सद्भावना जैसी बातों पर विस्तार पूर्वक चर्चाएं होगी।

सचिव श्री कासमी ने प्रखंड क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आयोजित होने वाले इज्तमा में भाग लेने का अपील किया । वही अन्य वक्ताओं ने कहा कि जो इंसान अल्लाह व उनके रसूल के बताए रस्ते से परे जिंदगी गुजारता है, उसका पतन हो जाता है। अल्लाह की खुशी में ही हमारी खुशी है। सबकी कोशिश हो कि पांच वक्त के नमाज के पाबन्द बन जाएं। मस्जिदें आबाद हो और नमाज की अहमियत हो। अगर हमारा सिर न रहे तो हमारा जीवन संभव नहीं है। उसी तरह से यदि नमाज की अहमियत न रहे तो हमारा कोई वजूद नहीं है। बैठक में मौलाना अबुल कासिम रहमानी, मुफ़्ती नेहाल नदवी, मौलाना सलीम नदवी, मौलाना केरामुद्दीन, मो जमालुद्दीन, मोती अहमद, अकील अहमद खान, मो हासिम, मकसूद मसन, हाजी अबुल हसन, हाजी असफाक, मोहिबउर्रहमान रहमान, हाफिज मो मुस्तुफा, मो कलीम, डॉ मो हासिम, खादिम-ए-मजलिस खलिकुल्लाह आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School