
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : छात्र राष्ट्रीय जनता दल के जिला इकाई द्वारा निःशुल्क कोचिंग संस्थान का उद्घाटन रविवार को गौशाला परिषद के पीछे श्री कृष्ण ट्रस्ट में किया गया।
निःशुल्क कोचिंग संस्थान का उद्घाटन छात्र राजद जिलाध्यक्ष सोनू यादव ने किया। वहीँ छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष ईशा असलम ने कक्षा का विधिवत रूप से संचालन किया तथा शिक्षा के मूल उद्देश्य एवं शिक्षा के महत्व को बच्चों को बतलाया।
कक्षा संचालन के बाद विश्वविद्यालय अध्यक्ष ने कहा कि सरकार शिक्षा के प्रति दोहरे नीति अपना रही है। सरकार के दोहरे नीति को देखते हुए छात्र राजद ने यह निर्णय लिया है कि समाज में गरीब तबकों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाया जाए। छात्र राजद के नगर सचिव एजाज अहमद को निःशुल्क कोचिंग संस्थान का प्रमुख बनाया गया है।
