
स्थानीय संपादक
पटना/बिहार : बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वैलफेयर एसोसिएशन के तहत राज एजुकेशनल फाउंडेशन के तत्वाधान मे सैकड़ो बच्चों को पटना के तारामंडल मे सम्मानित किया गया।
स्टूडेंट टोपेर्स ऑनर सेरोमनी में बच्चों को सम्मानित करने और प्रोत्साहित करने के लिये ये आयोजन तारामंडल मे किया गया। इस कार्यक्रम का श्याम रजक, उद्योग मंत्री बिहार सरकार, राणा रणधीर सिंह सहकारिता मंत्री बिहार सरकार, सुदर्शन महाराज, पटना विश्वविधालय के कुलपति डॉ रास बिहारी सिंह, राजेंद्र प्रसाद, अवकाश प्राप्त उच्च न्ययालय न्यायधीश डॉ डी डी के सिंह, अध्यक्ष एवं डॉ एस एम् सोहैल उपाध्यक्ष एवं अन्य ने दीप प्रज्वलित कर उद्धघाटन किया ।
