मधेपुरा : एआईएसएफ द्वारा छात्र संवाद का आयोजन

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : रविवार को जिला मुख्यालय के पार्वती विज्ञान महाविद्यालय में वाम छात्र संगठन एआईएसएफ ने छात्रों को वर्ग चलने को प्रेरित करने और उनकी समस्याओं को एकत्रित कर समाधान कि पहल को लेकर छात्र संवाद का आयोजन किया।

संगठन के राज्य परिषद् सदस्य सदस्य सौरभ कुमार की अध्यक्षता में आयोजित मुहिम में संगठन के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य सह विश्वविद्यालय प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने उपस्थित छात्रों से सीधा संवाद करते हुए वर्ग का महत्व बताते हुए उनसे वर्ग चलने की अपील की. संवाद के दौरान छात्र नेता राठौर ने कहा कि कॉलेज जीवन में कैंपस और वर्ग का बड़ा महत्व है। इससे बौद्धिक व मानसिक विकास का क्षेत्र विस्तृत होता है। वर्ग आने से परिसर में पुस्तकालय, प्रयोगशाला, निर्धन छात्र कोश, खेल सहित संगीत व साहित्य में आगे बढ़ने का सुअवसर प्राप्त होता है। जो वर्ग से दूर रहकर प्राप्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि यह दौर महत्वपूर्ण है।  जिसपर भविष्य की आधारशिला रहती है। इस दौरान उपस्थित छात्रों ने कहा की महाविद्यालय में सुचारू वर्ग संचालन का जहां माहौल नहीं है, वहीं पुस्तकालय, प्रयोगशाला सहित अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। छात्रों ने कहा की लगातार परीक्षाओं के दौर रहने के कारण सुचारू रूप से वर्ग संचालन नहीं हो पाता है। इसके स्थाई समाधान की जरूरत है।

विज्ञापन

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए महाविद्यालय के छात्र व संगठन के सिंघेश्वर प्रखंड इकाई सचिव दीपांशु सिंह राठौर ने कहा कि भारत का पहला छात्र संगठन एआईएसएफ स्थापना से ही छात्र व समाज हित में मजबूती से अपनी भूमिका अदा करता रहा है. इसका मुख्य लक्ष्य व उद्देश्य सामाजिक व शैक्षणिक स्तर पर मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के राज्य परिषद् सदस्य सदस्य सौरभ कुमार ने कहा कि एआईएसएफ ने यह मुहिम उच्च शिक्षण केंद्रों में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए शुरू किया है। इसे लगातार जारी रखते हुए विभिन्न कॉलेजों, हॉस्टलों सहित सार्वजनिक स्थानों पर किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि जल्द ही छात्रों से समस्याओं को लेकर प्राचार्य से मुलाकात कर समाधान कि पहल की मांग की जाएगी।

मौके पर वीएस सिंह, जितेंद्र, मुन्ना, प्रिंस, दीपक, रौशन, संतोष, राजमणि, अजय, अनिश, आर्यन, नवीन, कुणाल, सिंटू, मनीष, आशिफ, आशु, रौशन, प्रवीण, मुकेश, जीतेंद्र, अंकित, सोनू आदि मौजूद थे।


Spread the news