छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर पंचायत स्थित सुरसर नदी में शनिवार को एक 35 वर्षीय युवक की पानी मे डूब जाने से मौत हो गई ।
जानकारी अनुसार मृतक उधमपुर पंचायत के काला गोविंदपुर वार्ड नंबर दो निवासी विशेश्वर भगत के पुत्र संजय कुमार भगत था, जो मानसिक रूप से विछिप्त था, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त युवक महद्दीपुर बाजार से प्रतापनगर फतेपुर की ओर पैदल ही जा रहा था, जो दिन के लगभग एक बजे सुरसर नदी में बने पुल के रेलिंग पर बैठ गया, बैठने के क्रम में अचानक वह नदी में गिर गया। जिसके बाद आस- पास में घास काट रही महिलाओं उसे गिरते देख कर शोर मचाया लेकिन नजदीक में कोई पुरूष मौजूद नहीं था।
महिलाओं का कहना है कि नदी में गिरने के बाद युवक पानी मे छटपटा रहा था, लेकिन जबतक गांव से लोग पहुंचे तबतक में वह पानी में डूब गया। जानकारी के बाद स्थानीय युवक पानी मे तैरकर उसे तलाश किया लेकिन युवक का कोई अता पता नही चल सका ।
जानकारी मिलने पर उधमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान पैक्स अध्यक्ष महानंद प्रसाद यादव ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी तत्काल अंचल अधिकारी छातापुर, एसडीओ त्रिवेणीगंज एवं स्थानीय थाना छातापुर को दिया गया ।
सूचना मिलते घटना स्थल पर राजस्व पदाधिकारी कुमार अभिषेक, प्रभारी अंचल निरीक्षक राजकुमार झा, बौआ मंडल, रामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मो हासिम ने घटना स्थल पर पहुंचे ।
राजस्व पदाधिकारी श्री अभिषेक ने एनडीआरएफ टीम को घटना स्थल पर बुलाया । जहाँ एनडीआरएफ टीम शव की तलाशी में समाचार प्रेषण तक जुटी हुई थी, लेकिन शव का नहीं मिला ।