मधेपुरा : रिजर्व बैंक के आरक्षित खाते से एक लाख 76 हजार करोड़ रुपए की निकासी सरकार के आर्थिक दिवालियापन- मालिनी भट्टाचार्य

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति बिहार राज्य का 12 वां सम्मेलन जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में आयोजित की गई। यह सम्मेलन दो दिवसीय आयोजित की गई है।

 इस मौके पर शनिवार को दिन के एक बजे से जिला मुख्यालय के कलाभवन मैदान में महिलाओं की सभा भी आयोजित की गई।

प्रदर्शन का वीडियो यहाँ देखें :

सभा के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद मालिनी भट्टाचार्य एवं अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार सौ दिन पूरा कर चुकी है, लेकिन यहां भयंकर आर्थिक मंदी दरवाजे पर दस्तक दे रही है। रिजर्व बैंक के आरक्षित खाते से एक लाख 76 हजार करोड़ रुपए की निकासी सरकार के आर्थिक दिवालियापन को दिखाता है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा का मजाक बना दिया है, 33 प्रतिशत महिला आरक्षण विधेयक पर सरकार चुप है, भाजपा की सरकार चिन्मयानंद, कुलदीप सिंह सेंगर समेत सभी बीआईपी बलात्कारी को राजनीतिक संरक्षण दे रही है। वही हाल बिहार सरकार का भी है। मुख्यमंत्री अपने भाषणों में कानून की राज का जोर-शोर से प्रचार करते हैं, लेकिन हकीकत यही है कि बलात्कार, हत्या, छेड़खानी, लूट, राहजनी, दलितों तथा कमजोर वर्ग के ऊपर अत्याचार बढ़ा है। वर्षों से बसे गरीबों को सीलिंग वाली जमीन से बेदखल किया जा रहा है। आशा, आंगनवाड़ी, मिड डे मील समेत लाखों की संख्या में स्कीम वर्करों को सरकार न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दे रही है। राज्य के अंदर लूट का राज्य कायम है। शौचालय, मनरेगा समेत सभी तरह की कल्याणकारी योजना में भ्रष्टाचार की वजह से गरीबों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने कहा कि एडवा आवाहन करती है कि महिला समानता, रोजी-रोटी तथा अधिकार की लड़ाई में सभी आगे बढ़कर आवे. सभा की अध्यक्षता इटवा की राज्य अध्यक्ष नीलम देवी ने किया।

 सभा से पूर्व महिला का जुलूस स्टेशन चौक से निकलकर कर्पूरी चौक, डाकबंगला रोड, थाना चौक होते हुए कला भवन मैदान में पहुंचकर सभा में बदल गई।

सभा को एडवा की राज्य सचिव गीता सागर, नूतन भारती, नीतू कुमारी, जयमाला देवी, आंगनवाड़ी की चंपा देवी, विभा देवी, आशा की रेनू देवी ने भी संबोधित किया. मौके पर वरीय अधिवक्ता श्याम आनंद गिरी, कृत नारायण यादव, गणेश मानव, ललन यादव, कृष्ण कुमार यादव, नरेश यादव, विमल विद्रोही समेत हजारों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।


Spread the news
Sark International School
Sark International School