पटना के लोगों का विश्वास पप्पू के मेडिकल कैंप  पर : जाप (लो)

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

बिहार :  जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन पप्पू यादव द्वारा 10 दिनो से संचालित मेगा मेडिकल कैंप में अब तक 7000 से ऊपर  मरीजों ने  इलाज कराया, लोगों का इस कैंप  पर पूरा विश्वास बना हुआ है।

एजाज ने आगे बताया कि बड़ी संख्या में डेंगू एवं मलेरिया के मरीजों की जांच की गई ,जिसमें करीब पचास लोग अब तक डेंगू से पीड़ित पाए गए हैं ,जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने ने कहा कि मरीजों का पटना के बेस्ट डॉक्टर से मेगा मेडिकल  कैंप मे इलाज  चल रहा है। इस अवसर पर डॉ एम आलम, डॉक्टर नूर आलम (पीएमसीएच ) डॉक्टर सिद्धार्थ, डॉक्टर रितेश ,डॉ एस आलम के द्वारा मरीजो का इलाज किया जा रहा है ।इसमें सहायक के रूप में पिंटू कुमार यादव ,नितिन कुमार, मनीष कुमार झा,  रमेश राम ,सनी यादव ,राकेश कुमार, पंडित उफ॔ मुन्ना मरीजों को दिखाने में अपनी सेवा दे रहे हैं।

कैंप में पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव श्रीसूय॔ नारायण साहनी,प्रदेश महासचिव शंकर पटेल ,अरुण कुमार सिंह, बाबूलाल विरोधी, छठ परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद  सहित अन्य नेता पूरी सक्रियता के साथ कैंपों में लगे हुए हैं । 


Spread the news
Sark International School