सुपौल : मंत्री ने माना, मल्लाह समाज पर छातापुर पुलिस ने किया जुल्म, सीएम को सच्चाई से अवगत करा, दोषियों पर कारवाई की कही बात

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : सूबे के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मदन सहनी रविवार को छातापुर प्रखंड के जिवछपुर पहुंचे, जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया । उसके बाद उन्होंने छातापुर मुख्यालय स्थित वार्ड 13 पहुंचकर विगत दिनों छातापुर पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज में  घायल के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली ।

देखें मन्त्री ने क्या कहा :

जानकारी के दौरान पीड़ित पक्ष ने बताया कि पिछले आठ अक्टूबर को महज एक बाइक दुर्घटना में पैसे की लालच में निवर्तमान थानाध्यक्ष राघव शरण ने बिना की किसी आवेदन के, जिस बाइक से दुर्घटना हुई थी उस बाइक सवार के घर में घुसकर, बाइक को जबरन थाना ले जाने की कोशिश करने लगे, बाइक देने से जख्मी के परिजनों द्वारा विरोध करने पर, थानाध्यक्ष ने अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाकर आधे दर्जन महिला पुरूष को मारपीट कर जख्मी कर दिया था। जिसके विरोध में आक्रोशित स्थानीय लोगो ने पुलिस के विरुद्ध दो दिन तक सड़क जाम कर उच्चअधिकारी से पुलिस द्वारा की गई बर्बरतापूर्ण  रवैये के शिकार लोगों को इंसाफ दिलाने की  और थानाध्यक्ष पर कारवाई करने की मांग की थी,  लेकिन पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारिय एसडीपीओ त्रिवेणीगंज, गणपति ठाकुर ने आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया था कि, अविलंब दोषी पुलिस के विरुद्ध कानूनी कार्यवाई करते हुए उन्हें निलंबित करने की अनुशंसा वरीय अधिकारिय से की जाएगी । साथ ही घायल लोगो का इलाज सरकारी खर्च से की जाएगी, लेकिन नतीजा ढाक का तीनपात साबित हुआ ।

मंत्री श्री सहनी ने परिजनों की समस्या को सुनते हुए खेद प्रकट किया और उन्होंने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को घटना से अवगत कराए जाने की बात कही। साथ ही पुलिस द्वारा छातापुर थाना में किये गए दो मुकदमा सहित भीमपुर थाना में एक मुकदमा के विषय में उन्होंने तत्काल डीजीपी से बात कर सुलझा लिए जाने की बात कह कर आक्रोशित परिवारों को भरोसा दिलाया । मौके पर सेकड़ो की संख्या में मौजूद लोगो ने घटना की तीखी भत्सर्ना करते हुए दोषी थानाध्यक्ष को निलंबित एवं कड़ी से कड़ी करवाई कराने की मांग मंत्री से की ।

मौके पर जिवछपुर पंचायत के मुखिया सुनीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार, व्यपार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, शिवकुमार भगत, लक्ष्मीपुर खूंटी के पूर्व मुखिया किशोर कुमार मुन्ना, फेकनाराय मंडल, उपेन्द्र प्रसाद सिंह, केशव कुमार गुड्डू, ललिता देवी, गायत्री देवी, भाकपा अंचल सचिव रघुनंदन पासवान के अलावे दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे ।


Spread the news