अल्पसंख्यक छात्रों के लिए अच्छी खबर : दारोगा बहाली के लिए नि: शुल्क आवासीय कोचिंग

Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

बिहार : अल्प संख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार, हज भवन कोचिंग कोषांग द्वारा अल्पसंख्यक उम्मीदवारों से दारोगा बहाली हेतु नि: शुल्क आवासीय कोचिंग के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।

1.ऐसे अल्प संख्यक उम्मीदवार जो बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की विज्ञापन संख्या-१/२०१९ के तहत  दारोगा और अन्य पदों पर बहाली के लिए आवेदन किया है, हज भवन कोचिंग कोषांग में नामांकन करा सकते हैं।

  1. नामांकन हज भवन कोचिंग कोषांग द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा।

  2. महिला उम्मीदवारों के लिए 60 सीट आरक्षित है तथा इनके लिए इंतजाम घर जैसा है।

4.देश के मशहूर कोचिंग संस्थानों के योग्य शिक्षकों के जरिया वर्ग संचालन निश्चित समय सीमा के अंदर किया जाएगा।

5.हज भवन कोषांग में अध्धयन की सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

  1. ख्वाहिशमनद उम्मीदवार दिनांक 14.10.2019 तक हज भवन, पटना से नि: शुल्क आवेदन पत्र ले सकते हैं या इसके वेबसाईट www. bihar statehajcommittee.org डाउनलोड कर सकते हैं।

  2. आवेदन पत्र हज भवन , पटना में जमा करने की अन्तिम तारीख 15.10.2019 है।

8.आवेदन पत्र डाक से/हाथों हाथ/ईमेल से समय सीमा के अंदर कोचिंग कोषांग,हज भवन पटना पहुंचाना लाज़िम है।

  1. कोचिंग में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा हज भवन पटना में दिनांक 17.10.2019 को दिन के 11.00 से 1.00 तक होगी।

  2. हेल्पलाइन:—9934911486, 9693638579,  7070810696

Email:biharstatehajcommittee.org.भवन,

 अपीलकर्ता : बिहार  राबिता कमिटी (जनहित में जारी)


Spread the news