मधेपुरा : गैर मर्द से नाजायज संबंध के शक में पति ने कुदाल से पत्नी का गला रेत कर किया क़त्ल, गिरफ्तार

Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार :  बीती रात जिला के चौसा थाना अंतर्गत फुलौत ओपी हल्का के पश्चिमी पंचायत, वार्ड नम्बर 05 में एक बेरहम पति ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी का बड़ी बेरहमी से कुदाल से गला रेतकर क़त्ल कर डाला ।

बताया जाता है कि महिला राखी देवी के पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी गैर मर्द से नाजायज संबंध है, इसी शक में पति ने इस घटना को अंजाम दिया । फिलहाल आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है  ।

पत्रकारों के सवाल पर आरोपी पति अनिल सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी राखी देवी का अमरदीप नामक एक पड़ोसी से नाजायज संबंध था, उसने कहा कि मैं पहले भी पत्नी और अमरदीप को ऐसा ना करने की हिदायत दी थी, लेकिन वो नहीं माने, कल रात फिर से अमरदीप घर का दीवार कूद कर घर में दाखिल होकर मेरी पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था, तभी मेरी नजर पर गई और यह हादसा पेश आया। वहीँ अमरदीप मौका देखकर वहां से फरार हो गया।

इस बाबत फुलौत ओपी अध्यक्ष समंत कुमार सिंह ने बताया कि कल रात गस्ती से मैं जैसे ही लौटा तो आरोपी अनिल सिंह दौड़ते हुए मेरे पास आया और कहा कि एक आदमी मेरी पत्नी राखी देवी को चाकू मारकर भाग रहा है, सूचना मिलते ही जैसे ही मौके वारदात पर गया तो महिला, घर के आँगन में मरी पड़ी थी, और उसके चारों तरफ खून फैला हुआ था। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में जब हमने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो मुझे महिला के पति पर शक हुआ और जब हमने आस-पास छानबीन किया तो झाडी से मुझे एक कुदाल मिला, कुदाल खून से सना हुआ था। उन्होंने बताया कि मौके कुदाल को जब्त कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया।


Spread the news