खुर्दा मेला : कव्वाल तस्लीम और रीना प्रवीण की जोड़ी  ने दर्शकों को पूरी रात झूमने को किया मजबूर

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड प्रखंड के खुर्दा मेला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन भभुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र बाबू ने फीता काट कर किया।

उन्होंने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा मेला समाज मे होने वाले कुरीतिया को खत्म कर सभी को एक जगह लेकर मिलजुल कर रहने और संगीत के माध्यम से आपसी भाईचारगी बना रहे इसलिए मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद पप्पू यादव की अनुपस्थिती यहाँ के लोगों को खल रही है ये साफ नजर आता है।

 सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत के लिए आए हिंदुस्तान के जाने माने सुपरस्टार कव्वाल हाजी तस्लीम साथ में जाने मानी महिला कव्वाल रीना प्रवीण ने लाखों की संख्या में मौजूद दर्शकों को अपनी सुरीली आवाज से ठुमके और झूमने पर मजबूर कर दिया । कव्वाल तस्लीम को देखने और एक झलक पाने के लिए लाखो दर्शकों का जमावड़ा लगा हुआ था जैसे ही वो स्टेज पर आयीं दर्शको ने तालिया बजाकर स्वागत किया। साथ मे आये तबला मास्टर, ढोलक मास्टर अन्य कलाकार मेला में अपने सुर ताल से दर्शकों का मन मोह लिया।

 सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज कव्वाल तस्लीम ने भक्ति वंदना से किया,  गाने का बोल-“माँ तेरे इजाजत के बिना पत्ता तक न हिल सकता न खिलेगा कोई फूल, तू जग को रचाने वाली मैया तू सब को बनाने वाली मैया, तेरे दर से जाए न कोई खाली तू है दया की मैया तेरे दर पर आया हूँ। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक कव्वाली गीत की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके द्वारा गाये गए कव्वाली मेरे भारत जैसा कोई देश नही ये देश हैं संत, सूफियों का यहाँ सब धर्म मिल जुलकर रहते है,मेरा भारत देश जैसा कोई देश नही, दुनिया भर के झंडे पर मेरा एक तिरंगा भारी है, बहनो को रोता देख भाई चले गये, वो लोग कोई और थे जो कराची चले गये व लोग कोई और थे । एक से बढ़कर एक देश भक्ति कव्वाली, शेर-शायरी पुरे मजमे को खुश करने के लिए प्रस्तुत करते रहे।

कार्यक्रम के दौरान  मशहूर महिला कव्वाल रीना प्रवीण ने अपनी कव्वाली की शुरुआत वंदना हम्द से किया- ऐ मेरे ईश्वर जुबान दी है तो आज भी तू दे, हिन्दू मुस्लिम सिख इसई एक ही हैं सब दे तेरी दुहाई सबका मालिक है भाई, सारा आसमान तेरा है यहाँ किरायादार यहाँ सब तेरे है।

मौके पर मेला सचिव विनोद यादव, अध्यक्ष सुनील यादव, कृष्ण कुमार,अरविंद कुमार यादव, राजेंद्र राजू ,गुड्डू यादव, राजीव बबलू ,मो इलियास ,रतन यादव ,रणधीर कुमार, मुखिया मो.गिलवान, ,निर्धन मंडल, मंटू कुमार ,रंजीत कुमार, मो.आलम,रत्न कुमार सखीचनद,विकास कुमार सहित लाखो दर्शक मौजूद थे।


Spread the news