पटना : बाढ़ पीड़ितों के लिए कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

बिहार : राजधानी पटना में आए भीषण जल प्रलय से मची तबाही का मंज़र काफ़ी भयावह है। सरकार के द्वारा किए जा रहे राहत बचाव कार्य महज़ एक खाना पूर्ति है क्यूँकि पिछले चार दिनों से बारिश नहीं होने के बावजूद राजेंद्र नगर, कंकरबाग एवं पाटलीपुत्रा के कई इलाक़ों से जल निकासी अभी तक नहीं हो पाई है। ये सरकार की विफलता को दर्शाता है।

उक्त बातें कहना है कि बिहार प्रदेश कांग्रेस  कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मिन्नत रहमानी का । उन्होंने कहा कि कोंग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के द्वारा पटना के कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण किया गया है। इसके अलावा आज से अगले एक सप्ताह तक पीड़ितों के लिए अल्पसंख्यक विभाग के सौजन्य से मुफ्त स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत की गई है । इस शिविर में निःशुल्क डाक्टर परामर्श, दवाइयाँ, जाँच, ORS आदि सुविधाएँ दी जा रही है । जिसकी शुरुआत कंकरबाग गायत्री मंदिर स्लम क्षेत्र से की गई जिसके तहत सैकड़ों मरीज़ों को मुफ़्त ईलाज किया गया ।

उन्होंने कहा की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा जब तक ज़रूरत होगी बाढ़ राहत एवं स्वास्थ्य शिविर का कार्य जारी रहेगा।

स्वास्थ्य शिविर के दौरान मो जबीहउल्लाह, शाहीन हुजैफा, शाइस्तान, शहनूर आलम , हीरा सिंग बग्गा, वसीम रिज़वी, सबील खान, डॉक्टर महजबीं नाज़, तौफ़ीक़ आलम, मुमताज़ रही, इफ़तेखार आलम, गुलरेज़ हसन, और शाहीन कमाल आदि मौजूद थे।


Spread the news