दरभंगा : दरभंगा पुलिस को मिली सफलता, बाइक चोरी कांड का अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा पुलिस ने एक अपराधी को 3 जिन्दा कारतूस और देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के छिपलिया बाजितपुर गांव निवासी राम महतो के पुत्र मोनू कुमार के रूप में हुई है।

सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि ये लंबे दिनों से फरार चल रहा था। कई मोटरसाइकिल चोरी के कांडों में नामजद अभियुक्त है। सिटी एसपी ने बताया कि ये नगर थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात हत्या करने के लिए पहुंचा था जहां मोनू के साथ मारपीट हुई, जिसमें मोनू घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। मोनू के उपर बहादुरपुर थाना, नगर थाना, लहेरियासराय थाना के बेंता ओपी में मामला दर्ज है। प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ अनुज कुमार, नगर थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा उपस्थित थे।


Spread the news