दरभंगा : गोरखपुर के चर्चित डॉक्टर डॉ कफील खान ने डीपीएमआई का किया अवलोकन, छात्रों के सहयोग से हुए प्रभावित

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दिल्ली पारामेडिकल एन्ड मैनेज़मेंट इंस्टीट्यूट दरभंगा में गोरखपुर के चर्चित डॉक्टर डॉ. कफील अहमद खान (एम.डी. पीडियाट्रिक्स) ने डीपीएमआई दरभंगा संस्था का अवलोकन किया।

डॉ. कफील खान ने बताया कि पिछली बार जब मैंने अपना कैम्प बिहार के मुज़फ्फरपुर में लगाया था तो डीपीएमआई कि पारामेडिक्स टीम ने मेरा भरपूर सहयोग किया था। मैं इस संस्था से बहुत प्रभावित हूँ। यहां के पारामेडिक्स छात्र टीम लीडर मो. इम्बेसात आलम और उनकी टीम ने पूरी ईमानदारी से मेरे साथ बारिश में भी काम करते रहे। मैं इसके लिये संस्था के चेयरमैन डॉ.अहमद अली, प्रिंसिपल डॉ. कायनात आफ़ताब एवं  डीपीएमआई मैनेज़मेंट का भी तहे दिल से धन्यवाद देता हूँ। इन्होंने मुझे इस संस्था का आकलन करने के लिए आमंत्रित किया और अपने  विद्यार्थियों के बीच मुझे प्रेरक भाषण और संबोधित करने का मौका दिया।

इस मौके पर डॉ कफील खान ने विद्यार्थियों को अपनी लिखी हुई पुस्तक भी पुरुस्कार स्वरूप भेंट किया।

साथ ही डॉ. कफील खान, डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ.रेयाज अहमद (एम.ओ.आइ.सी. बिस्फी), असलम रहमानी, अफताब आलम, निकहत जहां (अल कलम एकैडमी डायरेक्टर), डॉ. मजहरुल इस्लाम, डॉ. इंतेखाबुल हक़ को शॉल,बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम अल कलम अकैडमी के ऑडिटोरियम में हुआ। वहाँ के छात्र-एवं छात्राओं ने उनका फूल देकर स्वागत किया और साथ ही वहाँ के विद्यार्थियों को भी संबोधित किया। अंत मे डीपीएमआई प्रिंसिपल ने धन्यवाद विज्ञापन कर इस कार्यक्रम का समापन किया।


Spread the news