मधेपुरा : उदाकिशुनगंज पंचायत समिति की विशेष बैठक आयोजित, विभिन्न मुद्दों पर की गई चर्चा

Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा परिसर सभागार में पंचायत समिति की एक विशेष बैठक बीडीओ मुर्शीद अंसारी के उपस्थिति एवं प्रखंड प्रमुख किरण कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।

विशेष बैठक मे बाढ़ को लेकर समीक्षा भी की गयी। बैठक में महिला पंचायत प्रतिनिधि के बदले उनके पति की उपस्थिति पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचला अधिकारी के साथ साथ कई जनप्रतिनिधि ने नाराजगी जतायी। प्रखंड प्रमुख किरण देवी बैठक में महिला प्रतिनिधि के बदले सदन में उपस्थित उनके पति की मौजूदगी पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे महिलाएं आगे नहीं आ पाऐंगी, इस लिए बैठक में महिला जनप्रतिनिधि को ही शामिल होना चाहिए।
बैठक में कई प्रस्ताव पर महिला जनप्रतिनिधि के बदले उनके पति द्वारा प्रतिक्रिया प्रकट किये जाने पर अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने कहा कि सर्व प्रथम बैठक के समय महिलाओं को स्वयं उपस्थित रहने की जरूरत है एवं महिला जनप्रतिनिधि की उपस्थिति होनी चाहिए। जिससे संवैधानिक व्यवस्था में महिलाएं अपने अधिकार को लेकर जागरूक होगी।

बैठक में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण निचले इलाकों के जल क्षेत्र में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों घर में बाढ़ के द्वारा हो रही परेशानी को देखते हुए प्रमुख द्वारा विशेष बैठक बुलाई गई थी। बैठक में सदस्यों ने रहटा फनहन, लश्करी, नयानगर बीड़ी रणपाल के साथ साथ कई पंचायतों के गांव में पानी जमा जमा हो जाने के कारण कई परिवारों के घर पानी घुस जाने एवं कच्ची मकान के गिर जाने से हुए नुकसान का मुद्दा उठाया गया। साथ हीं किसानों के फसल नुकसान
का मुद्दा उठाया गया। जिसपर अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने स्थल निरीक्षण कर आगे की कार्यवाही की जाने की बात कही। वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा ने फसल नुकसान को लेकर सभी किसान सलाहकारों को फसल मुआयना किये जाने की बात कही ।

बैठक में शामिति सदस्य अनवारुल हक द्वारा भी बाढ़ से हो रही लोगों की परेशानी से पदाधिकार को अवगत कराया गया। इस दौरान सीओ विजय कुमार राय ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के मुरलीचंदवा पंचायत के वार्ड संख्या 14 मे ही सिर्फ तीन घर ही बाढ़ से प्रभावित है। बाकी कही भी बाढ़ नहीं है। बारिश का पानी आया है जो पुनः खत्म हो जायेगा। वही सदस्यों द्वारा ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव की मांग की गई। इस पर प्रभारी चिकित्सक डॉ. इंद्रभूषण कुमार ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। जल्द ही छिड़काव किया जायेगा। वही उपस्थित जनप्रतिनिधि ने पीएचडी विभाग एवं मनरेगा विभाग के पदाधिकारी बैठक में शामिल नहीं रहने पर नाराजगी जाहिर की।

बैठक मे सदस्यों ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में हर घर नल जल योजना में ठिकेदार द्वारा ढेर सारी अनियमित्ता देखी जा रही है। बैठक में बीडीओ मुर्शीद अंसारी, सीओ विजय कुमार राय, बिजली जेई राजनंदन कुमार, उप प्रमुख मुनेश्वर राय, कृषि बीइओ उमेश बैठा, प्रभारी चिकित्सक डॉ. इंद्रभूषण कुमार, मुखिया अब्दुल अहद, रितेश कुमार सिंह, ध्रुब ठाकुर, रमेश कुमार सिंह, कुमुद कुमारी, मोहम्मद अयुब रेन, पूर्व प्रमुख सह मुखिया प्रतिनिधि मुख्तार आलम, अंसारुल हक, मोहम्मद फारुख सहित अन्य शामिल थे।


Spread the news