मधेपुरा : मुरलीगंज पुलिस ने दो पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बीते रविवार को मुरलीगंज थाना अंतर्गत मीरगंज रतनपट्टी रोड में मवेशी व्यपारी से हुई लूट की घटना के बाद से पुलिस की हर तरफ हो रही किरकिरी ने पुलिस प्रशासन की नींद हराम कर राखी है, उक्त घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु मुरलीगंज पुलिस अब तक कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है।

इसी क्रम में रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर मुरलीगंज पुलिस ने गंगापुर पंचायत के मुरहो टोला वार्ड 14 से दो बदमाश को दो पिस्टल और दो जिंदा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया है।     

देखें वीडियो :  

इस बाबत सोमवार को मुरलीगंज थाना परिसर में एसपी संजय कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि बीते रविवार को मवैशी व्यपारी से अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पुलिस द्वारा कई जगहों पर छापेमारी की गई। 

उन्होंने ने बताया कि बीती रात गुप्त सूचना पर मिली कि गंगापुर के मुरहो टोला स्थित एक घर में दो बदमाश हथियार के साथ है। जिसके बाद मुरलीगंज थाना के एसआई त्रिलोकी शर्मा, एएसआई राकेश कुमार ने कमांडो टीम के साथ छापेमारी कर उक्त दोनों बदमाशो को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में  मुरहो टोला निवासी हिमांशु कुमार और रजनीश कुमार शामिल है। दोनों के पास से एक-एक पिस्टल और एक-एक जिंदा कारतुस बरामद हुआ है।

एसपी द्वारा बताया गया कि हिमांशु कुमार इससे पूर्व भी लूट की घटना में जेल जा चुका है। इसी बीच पीड़ित मवैशी व्यपारी से दोनों की पहचान कराया गया। लेकिन व्यापारी ने कहा कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले ये दोनों नहीं है। बहरहाल गिरफ्तार दोनों बदमाशो के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेजने की कारवाई की जा रही है।

इस दौरान एसपी संजय कुमार ने कहा कि जिले में अपराधिक घटनाओं और शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी करायी जा रही है।


Spread the news