मधेपुरा : छात्रों की उपस्थिति में सुधार नहीं हुआ तो परीक्षा फॉर्म भरने से होंगे वंचित- प्रति कुलपति

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में  परीक्षा बोर्ड की बैठक  बुधवार को प्रति कुलपति प्रो डा फारुक अली की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक शाम तक चली। जिसके बाद बैठक की जानकारी देते हुए गुरुवार को प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली ने बताया कि बैठक में बीएड के अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए विशेष परीक्षा आयोजन की तिथि सहित अन्य मामले पर विचार-विमर्श किया गया। बीएड के अनुत्तीर्ण छात्र ब्रजनंदन कुमार के मामले में गठित जांच समिति द्वारा परीक्षा बोर्ड में रिपोर्ट सौंपी गई। पुनर्योग के बाद उनके रिजल्ट में कोई परिवर्त्तन नहीं हुआ है। रिटोटलिंग की मांग को लेकर ब्रजनंदन ने तीन दिनों तक विवि में भूख हड़ताल किया। इसके बाद विवि प्रशासन ने उन्हें उत्तरपुस्तिका छाया प्रति उपलब्ध कराया तथा विशेष जांच कमिटी द्वारा उनके उत्तरपुस्तिका का रिटोटलिंग किया गया। रिटोटलिंग के बाद भी वे अनुत्तीर्ण पाए गए। परीक्षा बोर्ड ने जांच कमिटि के रिपोर्ट को स्वीकर करते हुए ब्रजनंदन सहित वैसे छात्र जो द्वितीय वर्ष की परीक्षा में अनुत्तीर्ण थे, उन्हें 20 सितंबर तक फॉर्म भरने का मौका दिया है। विशेष परीक्षा की संभावित तिथि 24 सितंबर है।

राजभवन से भेजे गए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार होगी परीक्षा

प्रति कुलपति प्रो डा फारुक अली ने बताया कि सत्र नियमितिकरण को ध्यान में रखते हुए परीक्षा बोर्ड ने उत्तरपुस्तिका का छायाप्रति देने का कार्य स्थगित कर दिया है। अब परीक्षाफल से असंतुष्ट छात्र केवल महाविद्यालय के माध्यम से रिटोटलिंग के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बीएड की विशेष परीक्षा इसी महीने में ली जाएगी और जल्द ही रिजल्ट प्रकाशित करने का प्रयास किया जाएगा।

प्रोवीसी ने कहा कि राजभवन को भेजे गए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार ही अब तय समय पर ही सभी परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए पूर्णिया विवि को भी परीक्षा कैलेंडर उपलब्ध करा दिया गया है। बैठक में परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार सहित परीक्षा बोर्ड के अन्य सदस्य मौजूद थे।

सत्र नियमितिकरण को लेकर विवि प्रशासन संकल्पित

बीएनएमयू के प्रति कुलपति प्रो डा फारुक अली ने बुधवार को टीपी कॉलेज के बीएड विभाग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएड विभाग में मात्र 36 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित पाए गए। छात्राें के कम उपस्थिति के मामले को प्रति कुलपति ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने गुरुवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि बीएड कॉलेजों में छात्रों का कम आना गंभीर सवाल खड़ा करता है। छात्रों की उपस्थिति में सुधार नहीं हुआ तो परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कर दिया जाएगा।

इस बाबत सभी बीएड कॉलेजों के प्रधान को सख्त निर्देश दे दिया गया है. प्रोवीसी ने कहा कि सत्र नियमितिकरण को लेकर विवि प्रशासन संकल्पित है। बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा चल रही है। परीक्षा समाप्ति के बाद जल्द ही रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्नातक प्रथम खंड में नियमित कक्षा संचालन व छात्रों की वर्ग में उपस्थिति बढ़ाने के लिए सभी स्नातक स्तरीय महाविद्यालय के प्राचार्यों के साथ जल्द ही बैठक आयोजित की जाएगी। विवि प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है छात्र कक्षा में आएं। सभी महाविद्यालयों में योग्य शिक्षक हैं। छात्र कक्षा में आकर शिक्षा प्राप्त करें।  


Spread the news