मधेपुरा : मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के परिसर में बीएनएमयू द्वारा अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा के प्रांगण में बीएनएमयू द्वारा गुरुवार को अंतर महाविद्यालय तीन दिवसीय पुरुष और महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

देखें वीडियो :

Sark International School

 प्रतियोगिता का उद्घाटन बीएनएमयू प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली, विश्वविद्यालय की डाक विभाग के सचिव डा अबुल फजल, उप सचिव डा शंकर मिश्रा, कुलसचिव डा कपिल देव प्रसाद यादव, युवीके कॉलेज करामा आलमनगर के प्राचार्य डा माधवेंद्र झा, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के प्राचार्य डा अशोक कुमार सहित अन्य अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद प्रति कुलपति द्वारा झंडोत्तोलन एवं नारियल फोड़कर प्रतियोगिता का विधिवत शुरुआत किया गया।

 मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों एवंं अतिथियों संबोधित करते हुए प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली ने कहा कि विश्वविद्यालय खेल के प्रति सजग है। विश्वविद्यालय में शीघ्र ही क्रीडा विभाग को कबड्डी मैट विश्वविद्यालय उपलब्ध कराएगी। साथ ही अन्य खेल की सामग्री विश्वविद्यालय के पास होगा. खेल से भाईचारे का प्रतीक मिलता है।

विश्वविद्यालय ने सभी क्षेत्र में बनाई है अपनी अलग पहचान

मौके पर बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा कपिल प्रसाद यादव ने कहा कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय कई क्षेत्रों में एक अलग पहचान बनाने का काम किया है। खेल में भी नई उर्जा नई शक्ति के साथ हम आज इस मैदान में हैं। खिलाड़ी को कोई भी असुविधा नहीं होगी. खिलाड़ी के हर सुविधा को का ख्याल रखा जा रहा है।  विश्वविद्यालय क्रीडा सचिव डा अब्दुल फजल ने कहा कि और भी कई नए खेलों को विश्वविद्यालय के खेल कैलेंडर में अगले वर्ष हम जोड़ेंगे।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डा अशोक कुमार ने कहा कि मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा प्रत्येक साल कोई न कोई खेल आयोजित कर खिलाड़ियों को उत्साहित करने में कमी नहीं रखते हैं। महाविद्यालय परिवार खेल के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधि में अपना एक अलग पहचान बनाए हुए हैं। मौके पर बीएन मंडल विश्वविद्यालय के क्रीडा उपसचिव डा शिवशंकर मिश्रा उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 14 टीम, महिला वर्ग में चार टिम ने लिया हिस्सा

प्रतियोगिता जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 14 टीम और महिला वर्ग में चार टीम हिस्सा लिया है। निर्णायक की भूमिका में कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार, जिला कबड्डी संघ रेफरी बोर्ड चेयरमैन मनीष कुमार, प्रवीण कुमार, रितेश रंजन, सुमित कुमार, गुलशन कुमार, नीरज कुमार, गौरी कुमार, प्रदीप कुमार सिंह अहम भूमिका निभा रहे थे।

 प्रतियोगिता का सफल आयोजन करने में मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा के कीड़ा सचिव प्रो रत्नाकर भारती, प्रशिक्षक पीटीआई शंभू कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

 मौके पर आनंद कुमार, प्रो भगवान कुमार मिश्र, चंदेश्वरी यादव, मनोज भटनागर, गौतम कुमार, अंकेश कुमार, कमल किशोर, विजेंद्र मेहता, सच्चिदानंद सचिव भारती कुमारी, विश्वविद्यालय कोच रामकृष्ण यादव, पीटीआई चंद्रशेखर अधिकारी, कमल नाथ ठाकुर सहित अन्य र्मौजूद थे।


Spread the news