
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल
छातापुर/सुपौल/बिहार: छातापुर थाना क्षेत्र के झुनकी चौक के समीप गुरुवार की अहले सुबह बाइक चोरी मामले की सूचना पर छातापुर पुलिस का घटना स्थल पर नहीं पहुंचने को लेकर आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने प्रतापगंज छातापुर पथ को लगभग चार घन्टे तक जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया । जानकारी अनुसार बुधवार की रात सुर्जापुर पंचायत के परसा बीरबल वार्ड नंबर 13 निवासी पंचायत समिति सदस्य सजंय कुमार भिंडवार के घर में रखे बुलेट बाईक बीआर 50 ई 8055 को चोरों द्वारा चुरा लिया गया ।
देखें वीडियो :