मधेपुरा : प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद होमगार्ड की नियुक्ति नहीं होने पर अभ्यर्थियों ने दिया धरना

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित कला भवन के समक्ष वर्ष 2006 में होमगार्ड नियुक्ति को लेकर सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नियुक्ति नहीं होने को लेकर नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल सभी अभ्यर्थियों ने धरना दिया।

 मौके पर उपस्थित अभ्यर्थी अशोक कामती ने बताया कि वर्ष 2006 होमगार्ड की बहाली के लिए विज्ञापन निकाली गई थी। विज्ञापन प्रकाशित करने के बाद 193 अभ्यर्थियों का फाइनल लिस्ट तैयार किया गया, साथ ही सभी प्रक्रिया पूरी भी की गई। जिसमें दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक के अलावे शारीरिक जांच की भी प्रक्रिया पूरी कर ली गई।  जिसके पश्चात अभी तक जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के लापरवाही एवं उदासीन रवैया के कारण सभी चयनित अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकारमय हो चुका है। अभी तक नियुक्ति की प्रक्रिया नहीं अपनाई गई है। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया में सकारात्मक कदम नहीं उठा रहे हैं, जो दुर्भाग्य है। जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाने की स्थिति में अभ्यर्थियों द्वारा धरना देने के लिए बाध्य होना पड़ा।

 उन्होंने कहा कि यदि जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सकारात्मक कदम नहीं उठाते हैं तो अभ्यर्थी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। साथ ही यह आंदोलन आत्मदाह पर जाकर रुकेगी।

 मौके पर सूरज कुमार, धनेश्वर राम, शीतल कुमार, मनोज पंडित, बबलू, अंगद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news