नालंदा : बिहार शरीफ शहर में अतिक्रमण करने वालों पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : बिहार शरीफ शहर स्मार्ट सिटी के तहत शहर को जाममुक्त एवं अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से मोगल कुआं स्थित रांची रोड पर मोगल कुआं वार्ड नंबर 18 से अतिक्रमण मुक्त अभियान का शुभारंभ किया गया।

शहर के भराव पर तक चलेगा और ये पुरे शहर में कुल 3 फेज में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जाएगा। मालूम हो कि शहर के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां लोगों के द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर सीढ़ियों का एवं अन्य चीजों का निर्माण कर लिया है। जिससे आए दिन हो शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या बनी रहती है, हालांकि इसके पहले भी नगर निगम के द्वारा शहर को जाम मुक्त करने के उद्देश्य से अतिक्रमण अभियान चला गया था, लेकिन अतिक्रमण के हटने के एक-दो दिन बाद फिर से स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमण मुक्त किए गए जमीन पर पुनः निर्माण कार्य करा लिया जाता था, लेकिन इस बार भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर अनुमंडल पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल एवं पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सदर इमरान परवेज की मौजूदगी में स्मार्ट सिटी के तहत अतिक्रमण मुक्त कार्य अभियान चलाया गया।

इस दौरान आसपास के लोगों में सरकार के रवैया के विरुद्ध काफी आक्रोश भी देखा गया है, लेकिन प्रशासन ने पूर्व में ही शहर में प्रचार प्रसार के माध्यम से नागरिकों अतिक्रमण कार्यक्रम को लेकर अवगत करा दिया गया था। इस तरह नागरिकों के भारी बिरोध के बावजूद भी अतिक्रमणकारियों के ऊपर जिला प्रशासन का बुलडोजर चलता रहा।


Spread the news