वैशाली : महनार बाजार में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रसाशन का डंडा  

Spread the news

 रिपोर्ट: मो0 नदीम रब्बानी                                                   

वैशाली/बिहार : वैशाली जिला अन्तर्गत महनार बाजार में सड़क किनारे के अवैध अतिक्रमण पर रविवार को प्रशासन का डंडा चला। महनार के एसडीओ एवं डीएसपी के नेतृत्व में भारी पुलिस बलों की तैनाती के बीच महनार बाजार में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी अपना पूरा सहयोग दिया।

महनार बाजार के सभी मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया। महनार बाजार में अम्बेडकर चौक से लेकर मदन चौक, मदन चौक से पटेल चौक, घाट किनारा रोड एवं स्टेशन रोड में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। जेसीबी एवं ट्रेक्टर के मदद से सड़क किनारे के अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।इस दौरान बाजार में दुकानों के आगे अवैध तरीके से लगाए गये टिन के सेड, चूल्हा, कांउटर आदि को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया। इस दौरान हटाये गए सामानों को जब्त कर ट्रेक्टर की मदद से उठा कर प्रशासन द्वारा ले जाया गया।

अतिक्रमण हटाने के दौरान बाजार में अफरा तफरी का माहौल रहा। जैसे ही अभियान शुरू हुआ चारों ओर शोर मच गया उसके बाद दुकानदारों द्वारा अवैध तरीके से लगाये गये दूकान के काउंटर, चूल्हे, एवं टिन के सेड को हटाने की कोशिश शुरू हो गई ताकि इसका नुकसान न हो।

 मौके पर मौजूद अधिकारियों की सक्रियता से कम लोगों को ही सामाना एवं सेड हटाने का मौका मिला। इसके पूर्ब रविवार की सुबह से ही महनार बाजार में अतिक्रमण हटाने की सुगबगाहट के बीच थाना मोड़ से लेकर मदन चौक तक सड़क पर लगने बाली दुकान एवं सड़क किनारे दुकान के आगे बने अवैध टिन के सेड को दुकानदार हटाते दिखे।

वही मदन चौक से पटेल चौक, घाट किनारा रोड एवं स्टेशन रोड के दुकानदार कुछ निश्चिंत थे कि हर बार की तरह उस बार भी कुछ नही होगा जिसका खामियाजा उन्हें अपना निक्सन कराकर उठाना पड़ा।

अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।साथ ही महनार एवं देशरी थाना की पुलिस भी मौके पर उपस्थित थी।इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी उपस्थित रहकर इस कार्य मे अपना योगदान दिया।इन लोगों का कहना था कि अतिक्रमण के कारण रोज लगने बाले जाम से आम जनजीवन प्रभावित होता है।वही आये दिन दुर्घटना होती रहती है जिससे जान एवं माल का नुकसान होता है।

महनार के एसडीओ मनोज प्रियदर्शी ने कहा कि महनार बाजार को अतिक्रमणमुक्त बनाने को लेकर लगातार अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां कहि भी अब अतिक्रमण का प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों आदि से अपील किया कि वह सड़क को अतिक्रमित नही करें।

अतिक्रमण हटाने के इस अभियान में महनार के एसडीओ मनोज प्रियदर्शी एवं डीएसपी रजनीश कुमार के नेतृत्व में महनार के बीडीओ डॉ सुदर्शन, सीओ शिवशंकर गुप्ता, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी जगरनाथ प्रसाद यादव, सहदेई बुजुर्ग के सीओ सोहन राम, महनार थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, देशरी थाना अध्यक्ष आलोक कुमार आदि के साथ नगर परिषद महनार के कर्मियों ने सहयोग दिया। जबकि जिला पार्षद मनिंद्र नाथ सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार मेहता, गुल्लू सिंह, लोजपा नेता मनोज कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, वार्ड पार्षद रमेश राय, डॉन सिंह, नवल सिंह, इंद्रजीत राय, जया कामरान, रामनरेश सिंह,मो0 इरशाद अंसारी, ध्रुब कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ गुल्लू सिंह, इंद्रजीत राय आदि लोग भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उपस्थित रहे।


Spread the news