नालंदा : लूट की योजना बनाते सात कुख्यात लूटेरा गिरफ्तार

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : नालंदा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी  हाथ लगी है, पुलिस ने दीपनगर थाना क्षेत्र के वियावानी गॉव में लूट की योजना बनाते सात कुख्यात अपराधी को लूट की 35 हजार नगद, एक 407 गाड़ी, एक सूमो गाड़ी, एक देसी कट्टा, सात मोबाइल फोन और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी अपराधी के ऊपर नालंदा,  बेगुसराय और शेखपुरा में 22 से 23 मामला दर्ज है।

देखें वीडियो :

डीएसपी इमरान प्रवेज ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि दीपनगर थाना क्षेत्र के वियावानी गॉव कुछ लुटेरा इकट्ठा होकर लूट की योजना बना रहे है। सूचना के बाद दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी की गई जहा से 7 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों का वेगुसराय में 11 लाख लूट कांड के में भी संलिप्तता है। इसके अलावा सिकंदरा थाना के पुलिस हाजत से फरार हुए आरोपी भी शामिल है।    अपराधियों ने पुलिस को बताया की ये लोग ट्रक लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे,  वहीँ ट्रक लूटने के लिए 407 गाड़ी और सूमो गाड़ी का इस्तेमाल करता था। गिरफ्तार सभी अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुके है और जेल से छूटने के बाद फिर से ट्रक लूट की घटना को अंजाम दने लगे।

गिरफ्तार लुटेरों में प्रमोद कुमार, औरसिया कुमार, मोहम्मद शमशाद, अभिमन्यु उर्फ मनु कुमार,राजा कुमार, संदीप कुमार और छोटू कुमार उर्फ संनी कुमार उर्फ चिंटू कुमार शामिल है।


Spread the news