सुपौल : छातापुर मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा मुहर्रम के नवमी पर मिलन जुलूस निकाला गया

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को मुहर्रम के मौके पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मिलन जुलूस निकाला । जुलूस में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए ।

जुलूस में मुख्यालय पंचायत, रामपुर, राजवाड़ा, नरहैया, चुन्नी, झखाड़गढ, चकला सहित आसपास के कई गांव के लोगों ने अपने हाथों में लाठी, भाला, फर्सा, तलवार, ढोल, ताशे एवं तिरंगा के साथ सैकड़ों की संख्या में शामिल होकर नारे तकबीर, अल्लाह हू अकबर, या अली, या हुसैन के नारे लगाते हुए रामपुर पंचायत के सिद्दीकी चौक पर इकट्ठा हुए,

मुहर्रम जुलूस का वीडियो :

जहाँ पूर्व से मौजूद वरीय पदाधिकारी के रूप में डीटीओ रजनीश कुमार, एसडीएम विनय कुमार सिंह, एसडीपीओ गणपति ठाकुर, मजिस्टेट के रूप में आरडीओ अजित कुमार सिंह, सीओ सुमित कुमार सिंह सहित थानाध्यक्ष राघव शरण, सीडीपीओ कुमारी कोमा, त्रिवेणीगंज एमओ मो हारून रशीद, मनरेगा पीओ अमरेंद्र कुमार, दिवाकर सचिन, पुष्कर कुमार बिट्टू, डीलर संघ के अध्यक्ष गणेश झा, मो जहांगीर आलम के अलावे दर्जनों की संख्या में पुलिस बल  के चाक चौबंद व्यवस्था के बीच जुलूस में शामिल युवायों जमकर चौक पे लाठी, भला, तलवार से अपना अपना कर्तव्य दिखाया ।

उसके बाद सभी जुलूस कर्बला मैदान पहुंचकर खिलाड़ियों द्वारा रोमांचक अस्त्र-शस्त्र योग खेलों का प्रदर्शन किया जो आकर्षण का केंद्र बना रहा । चिलचिलाती धूप में प्रशासन द्वारा कई स्थानों पर शरबत और पानी की व्यवस्था की गई थी । जुलूस का नेतृत्व युवा कमिटी के अध्यक्ष मकसूद मसन कर रहे थे, वहीं सभी टीमो के नौजवान के द्वारा टीम गठित कर उन्हें मेला कमिटी द्वारा जुलूस की निगरानी के लिए आईडी कार्ड दिया गया था ।

एडीएम श्री सिंह ने बताया मोहर्रम पर्व को लेकर जिला से कुल 26 जगह दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है, जिसके सहयोग में प्रखंड व अंचल, मनरेगा, बालविकास, जनवितरण प्रणाली सहित अन्य विभाग के कर्मी को जगह जगह मोनिटरिंग के लिए सिविल ड्रेस में तैनात किया गया था । विधि व्यवस्था के निगरानी हेतु जगह जगह सीसी टीवी कैमरा भी लगाया गया है, जिसका मोनिटरिंग थाना से किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि पूर्व में सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने वाले 53 लोगो को चिन्हित कर 107 की कार्यवाई की गई है । जबकि शरारती तत्वों के लिए ही खासकर सीसीटीवी कैमरा और सभी दण्डाधिकारियों के साथ एक वीडियो कैमरा मेन भी लगाया गया है । जो शरारती तत्वों का पहचान कर रहे हैं । जबकि एसडीपीओ श्री ठाकुर ने एसएच 91 पर लगातार खुद पेट्रोलिंग करते नजर आए । वहीं इस मौके पर करबला मैदान सहित रामपुर, चुन्नी , माधोपुर, इन्द्रपुर, चकला, कटहारा, झखाड़गढ आदि गांव में दो दिवसीय भव्य मेला का आयोजन किया गया है ।


Spread the news