सुपौल : छातापुर थानाध्यक्ष पर आरोप -दुष्कर्म की शिकार पुत्री को न्याय दिलाने की गुहार लगाने गए पिता के साथ दुर्वव्यवहार, पत्रकारों के पहुँचने पर की शिकायत दर्ज

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थानाध्यक्ष को अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहने की आदत सी हो गई है । पुलिस महकमे के उच्च अधिकारियों के सख्त निर्देश के बावजूद अपने कर्तव्य में सुधार लाने के बजाय थानाध्यक्ष के रवैये में कोई बदलाव नहीं नजर आ रहा है । जिसका नतीजा है कि आए दिन महिला के साथ दूष्कर्म की घटना हो या फिर अत्याचार के अन्य मामले हो, कानून को ताक पर रखने वाले थानेदार बाबू का बर्ताव दिन-ब-दिन गैर जिम्मेदाराना ही रहता है ।

 ताजा मामला थानाक्षेत्र के रामपुर पंचायत में बीते 21 अगस्त को एक नाबालिग किशोरी के साथ दूष्कर्म करने की मामला प्रकाश में आया है । मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए पीडिता के पिता अपनी पुत्री को लेकर थाना पहूंचे तो पीड़िता के पिता के साथ थानाध्यक्ष ने गाली गलौच की और आग बबुला होकर मारपीट करने पर उतारू हो गये । पीड़िता के पिता ने बताया कि मेरी गलती सिर्फ इतनी   ही थी कि मैंने 22 अगस्त को दिये गये आवेदन पर कार्रवाई हुई की नहीं इस संदर्भ में थानाध्यक्ष से जानकारी लेने के लिए पूछा था । इसी पर उन्होंने मेरे साथ गालीगलौज किया । पीडित पिता ने बताया कि दूष्कर्म की शिकार नाबालिग पुत्री को लेकर शनिवार को पुनः थाना पहूंचने पर थानाध्यक्ष ने इंसाफ दिलाने के बजाय उनके साथ दूर्व्यवहार किया, जिसके बाद थानाध्यक्ष राघव शरण ने आवेदन पुनः लिखकर देने की बात कही और बताया कि आवेदन में आज का तिथि लिख कर दो । इसी बीच कुछ पत्रकार वहां पहुंचे तो थानेदार ने आवेदन लेकर करवाई करने का अस्वाशन दिया ।

थाना को दिये आवेदन में बताया गया है कि 15 वर्षीय पीडिता बीते बुधवार को अपराह्न घर से पश्चिम सुरसर नदी के समीप घास काट रही थी, इसी दौरान अररिया जिलान्तर्गत नरपतगंज थानाक्षेत्र के फतेहपुर निवासी मो दाउद का 20 वर्षीय पुत्र मो इम्तियाज उर्फ बेचन आ पहूंचा, आरोपी ने पीडिता से कचिया मांगकर दुर फेंक दिया और पटवा खेत में ले गया, जिसके बाद मूंह में गमछा ठुंसकर जबरन बलात्कार की घटना को अंजाम दिया, खुद को संभालकर पीडिता ने शोर मचाया तो मौके से आरोपी भागने लगा, लेकिन शोर सुनकर खेत में काम कर रहे कई ग्रामीण मौके पर पहूंचे और आरोपी को खदेड़कर पकड़ लिया, जिसके बाद आरोपी को गांव की ओर ले जाया जा रहा था,परंतु इसी बीच इंदरपुर निवासी आठ से 10 की संख्या में आरोपी के रिश्तेदारों ने रास्ते में घेर लिया और युवक को ग्रामीणों के कब्जे से जबरन छुड़ाकर ले गये, जाते समय उनलोगों ने पुलिस से शिकायत करने पर पुनः दूष्कर्म को अंजाम देने तथा परिजनों को जान से मारने की घमकी भी दिया ।

इस बाबत त्रिवेणीगंज एसडीपीओ गणपति ठाकुर से पूछे जाने पर बताया कि मामले में थाना कांड संख्या 228/19 दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच एवं 164 बयान के लिए न्यायालय भेजा जा रहा है ।


Spread the news