सुपौल : छातापुर प्रखंड क्षेत्र में 73वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र में 73वां स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा शिक्षकों के नेतृत्व में प्रभात फेरी और मनमोहक झांकी निकाली गई । सुबह से ही स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फैरी निकालकर भारत माता की जय, समेत देश को आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों के नाम की जयकारा लगाया जा रहा था। जबकि बिभिन्न शैक्षणिक संस्थानों आदि में देशभक्ति गीत गूंज रहे थे।

सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रूबी कुमार, मुख्यालय स्तिथ उच्य विद्यालय में प्रभारी एच एम गुरुचरण पासवान, मनरेगा कार्यालय में पीओ अमरेंद्र कुमार की उपस्थिति में प्रमुख रूबी कुमारी, पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार, कचहरी में सीओ सुमीत कुमार सिंह, बीआरसी में बीईओ रामनारायण मेहता, मुख्यालय पंचायत भवन में मुखिया राज लक्ष्मी देवी, रामपुर पंचायत सरकार भवन परिसर में मुखिया कुलशुम, शांति नर्सिंग होम में डॉ क्रांति गांधी, अपना पेट्रोल पम्प के प्रांगण में जिलाउपाध्यक्ष जदयू दलित प्रकोष्ठ के सुरेन्द्र पासवान उर्फ छोटू, आवासीय ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल अमित झा, जीविका कार्यालय में बीपीएम राम कुमार बाबू, डहरिया ग्राम कचहरी में सरपंच अरुण कुमार मंडल ने झंडोतोलन कर राष्ट ध्वज को सलामी दी ।

इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार भगत, पूर्व मुखिया मो हासिम, रामटहल भगत, गौरीशंकर भगत, केशव कुमार साह उर्फ गुड्डू, खादिम ए मजलिस खलीकुल्लाह अंसारी, गुलाम मुस्तुफा उर्फ बिस्मिल्लाह अंसारी, गुड्डू खान आदि शामिल थे ।

इस मौके पर मुख्यालय स्तिथ आवासीय ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चो ने अपनी एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया।


Spread the news