मधेपुरा : जिले में लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ जाप छात्र परिषद द्वारा धरना प्रदर्शन

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बिजली विभाग की लापरवाही के कारण जिले में बदत्तर बिजली व्यवस्था से आक्रोशित जाप छात्र परिषद द्वारा शनिवार को बिजली बोर्ड के आगे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू व जाप छात्र विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश ने की।

 मौके पर जाप जिलाध्यक्ष मोहन मंडल व वरिष्ट जाप नेता रविन्द्र सिंह यादव ने कहा कि तीन माह में जिले में बिजली व्यवस्था बद से बदत्तर हो चुकी है, हल्की हवा चलते ही बिजली व्यवस्था में फॉल्ट आ जाती है और बिजली सेवा बाधित कर दिया जाता है। इसके बाद उस फॉल्ट को ठीक करने के लिए दो से तीन घंटों बिजली बाधित रखा जाता है। इस बिजली व्यवस्था के कारण पूरे जिले में आमलोगों को परेशानी होने के कारण कई कार्यालय का कार्य ठप्प हो जाता है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं लाई गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

वीडियो :

Sark International School

वहीं मांगों को लेकर छात्र जिला उपाध्यक्ष रामप्रवेश यादव व नगर अध्यक्ष सामंत यादव ने कहा कि जिले को चौबीस घंटे बिजली दिया जाए, जिले में लगे बिजली तार के मकड़जालों को ठीक किया जाए। मौके पर छात्र संघ विश्वविद्यालय अध्यक्ष सह जाप छात्र नेता कुमार गौतम, छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई मुरारी कुमार, छात्र नेता ई राकेश यादव, ई अभिनाश कुमार बिट्टू, ई ओंकारनाथ श्रीवास्तव, राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, विकाश यादव, संजय कुमार व अन्य मौजूद थे।

 धरना के दौरान कार्यालय पहुंचे कनीय अभियंता सुशील कुमार ने कहा कि इन दिनों आंधी बारिश के कारण कई जगहों पर तार व पोल के ऊपर वृक्ष या उसका तना गिर जाने के कारण बिजली बाधित रखी जा रही है। विभाग द्वारा लगातार बिजली सुविधा को सही करने का प्रयास किया जा रहा है, उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही जिले के उपभोक्ताओं को सुचारू बिजली सेवा मिल सकेगा।


Spread the news