कटिहार : रेलवे में भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, रेलवे महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

Spread the news

मुर्शीद आलम
ब्यूरो,कटिहार

कटिहार/बिहार : गोवाहाटी आरआरसी चयनित अभयर्थियों की ज्वाइनिंग को लेकर डीआरएम कार्यालय का सैकड़ों युवाओं ने घेराव किया।

राजद नेता समरेन्द्र कुणाल के नेतृत्व में एनएफआर छात्र संघ के  बैनर तले टाऊन हॉल प्रांगण से पाँच सौ युवाओं  ने बैनर तिरंगा लेकर अपना देश अपना माटी लड़ कर लेंगे गोवाहाटी, एनएफआर में चयनित युवाओं को अविलंब ज्वाइनिंग दो आदि नारा लगाते हुए कालीबाड़ी रोड  शहीद जेपी चौक के रास्ते डीआरएम कार्यालय पहुँच कर घेराव किया। सैकड़ो की संख्या में युवाओं को देख कर रेल प्रशासन में अफरा तफरी मच गई।

घेराव के उपरांत सम्बोधित करते हुए राजद नेता कुणाल ने कहा कि साजिश के तहत पूर्वोत्तर में स्थित गोवाहाटी आरआरसी रेलवे भर्ती बोर्ड  उत्तर भारतीय छात्रों को ज्वाइनिंग नहीं दे रही है पैनल तक नहीं बनाया गया है, आरआरसी नोटिफिकेशन नम्बर सीईएन 2/2018 में भर्ती के तमाम रेलवे मानक को पूरा करने वाले तमाम 2577 अभयर्थियों की ज्वाइनिंग स्थानीय पूर्वोत्तर के लोगों के दबाव में रोका गया है जबकि देश के अन्य सभी जोन में जुलाई आन्तिम  तारीख तक 59 हजार से ज्यादा छात्रों को नौकरी पर बहाल कर लिया गया है।

कुणाल ने कहा कि पिछले दो दशक से पूर्वोत्तर के लोग रेलवे पर उत्तर भारतियों पर गोवाहाटी जोन में नौकरी से रोकने के लिए तरह तरह से दबाव बना रहे हैं अंतिम रेलवे भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2018 में पहले लिखित परीक्षा में उत्तर भारतियों को बैठने से रोकने के लिए मार पीट किया गया बाद में हमलोगों द्वारा प्रतिकार के बाद रेल प्रशासन दोबारा वंचित परीक्षार्थियों का दक्षता लिया। पूर्वोत्तर के लोगों द्वारा हिंसक विरोध के कारण हजारों छात्र डर से परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए जब काउंसिलिंग हो गया तो अब साजिश के तहत स्थानीय आरक्षण को आधार बना कर   ज्वाईनिंग को रोका गया है रेलवे का दलील है कि मामला न्यायालय में है जबकि मामला लिखित परीक्षा से पहले का ही है तभी रेलवे रोक लगा देते तो ऐसी परिस्थितयों का सामना छात्रों को नहीं करना पड़ता। कुणाल ने कहा कि प्रायोजित तरीके से पूर्वोत्तर के लोग इस तरह की परेशानी पैदा कर रहे हैं ताकि भविष्य में उत्तर भारतीय छात्र नवजवान डर से गोवाहाटी जोन में नौकरी के लिए आवेदन नहीं करेंगे।

उन्होने कहा कि उत्तर भारतियों के खिलाफ पूर्वोत्तर राज्य साजिश बंद नहीं करेगी तो रेल जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । उन्होने कहा कि वर्ष 2003 में बिहार  असम आन्दोलन की पुनरावृत्ति किया जाएगा।

कार्यक्रम समापन के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक को प्रतिनिधि मंडल ने रेल मंत्री भारत सरकार रेलवे बोर्ड दिल्ली गोवहाटी आर आर सी  चेयरमैन व महाप्रबंधक मालिगाँव  रेलवे को ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर राजद के गणेश चंद्रा, बिनोद साह, नीरज सिंह, रिंकू बिनोद सिंह, रलोसपा के अखिलेश यादव, अंकित सिंह, युवा राजद के बिनोद यादव, सुकांत कुणाल, प्रकाश मंडल, मुरारी झा, संजीव सिन्हा, पंकज कुमार, गौतम साहा, मो मून मोहम्मद, नसीम, मो वैजुल आदि ने घेराव के उपरांत अपने विचार व्यक्त किये ।


Spread the news