उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : हरिहर साहा महाविद्यालय उदाकिशुनगंज में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधा रोपण सह स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. विश्वनाथ विवेका के नेतृत्व में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौरान डॉ. विश्वनाथ विवेका ने बताया कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय के निर्देश पर सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु पूरी क्षमता से कार्य कर रहे हैं। इसके पूर्व कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि भारत सरकार के निर्देश पर पूरे देश में 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम एनएसएस के तत्वावधान में संचालित किया जा रहा है जो छात्र-छात्राओं के साथ- साथ समाज के लोगों के लिए स्वच्छता एवं साफ – सफाई तथा पर्यावरण की रक्षा के उद्देश्य से एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। प्राचार्य ने स्वच्छता एवं पर्यावरण कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि आपदा से अपनी संपत्ति को बचाने के लिए कम से कम दो पौधा जरूर लगाएं।
कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा परिसर में कई सारे पेड़ लगाए। साथ ही महाविद्यालय परिसर तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी ने उपस्थित छात्रों का लगातार उत्साहवर्धन किया । ज्ञात हो कि भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर रहा है।
कार्यक्रम में नैना, आदित्य कुमार, अजय कुमार, अभिरंजन कुमार, चंदन कुमार, सोनू कुमार, अमृता कुमारी, हिना कुमारी, माला कुमारी, ब्यूटी कुमारी, रवि रंजन कुमार, बाबूलाल, कृष्णा कुमार, धीरेंद्र कुमार, ललन कुमार, हिमांशु कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।