मधेपुरा/बिहार : जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत पिपरा करौती पंचायत के छर्रापट्टी गाँव के बीएलओ पर मतदाता सूची कुँवारी लड़की को शादी सुदा बनाए जाने का एक मामला सामने आया है।
बताया जाता है कि उदाकिशुनगंज प्रखंड के छर्रापट्टी निवासी संजीव कुमार चौरसिया ने बीएलओ धर्मेन्द्र कुमार से मिलीभगत कर खगड़िया जिले की चौथम थाना के भूताली मालपा निवासी चमक लाल चौरसिया की पुत्री कुमारी रीना को अपनी पत्नी बताकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करा दिया । यह मामला प्रकाश में तब आया जब इस मामले में पीड़ित लड़की ने मधेपुरा डीएम, एसडीएम, सहित निर्वाचन अधिकारी को लिखित शिकायत कर युवक संजीव कुमार चौरसिया और बीएलओ धर्मेंद्र कुमार पर कार्रवाई की मांग की ।
दिए गए आवेदन में युवक और बीएलओ पर साजिश के तहत मतदाता सूची में पत्नी बनाकर नाम अंकित कर पहचान पत्र बनवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत बिहार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बिहारीगंज 71 के भाग संख्या 266 के मतदाता सूची क्रमांक 913 में कुमारी रीना पति संजीव कुमार चौरसिया अंकित करवा लिया है। जिसमें मेरा पहचान पत्र संख्या IDU1967611 है। संजीव कुमार चौरसिया बीएलओ के सहयोग से मेरी इज्जत आबरू के साथ नइंसाफी किया है। वही अब मेरी शादी हो गई है। उस युवक द्वारा मतदाता सूची का छाया प्रति मेरे परिवार को भेजा जा रहा है। जिससे मेरी इज्जत अवरू खतरे में है। साथ ही वहसी युवक द्वारा मुझे मुझे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही हैं। उन्होंने जांच कर युवक संजीव कुमार चौरसिया एवं बीएलओ धर्मेंद्र कुमार पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए मतदाता सूची से नाम हटाने की मांग की है।
इस बाबत एसडीएम ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए बीएलओ सहित युवक को अनुमंडल कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया है।