मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी ने दिलाया नशा न करने का संकल्प, कहा-शराब गिराती है व्यक्ति की चेतना

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : ” मैं सत्यनिष्ठा के साथ यह शपथ लेता हूँ कि मैं आजीवन शराब का सेवन नही करूँगा,मैं कर्तव्य पर उपस्थित रहूं या न रहूं, अपने दैनिक जीवन मे भी शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल न होऊंगा। शराबबंदी को लागू करने के लिए जो भी विधि-सम्मत कार्रवाई अपेक्षित है, उसे करूँगा। यदि शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि में पाया जाऊंगा तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई का भागीदार बनूँगा”                         

 इस आशय का शपथ आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों औऱ कर्मियों को दिलाई। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों के साथ सभी सरकारी कर्मी/अधिकारी हर हाल में शराबखोरी से दूर रहे। उन्होंने कहा कि शराब पीने के दुष्परिणाम केवल व्यक्ति ही नही भोगता है बल्कि इस लत का खामियाजा पूरे परिवार और प्रकारांतर में  पूरे समाज को उठाना पड़ता है।  उन्होंने कहा कि शराबखोरी न केवल आर्थिक रूप से खोखला करती है बल्कि आंतरिक और रूहानी तौर पर दिवालिया बना देती है।

मालूम हो कि सरकार के निर्देश के आलोक में सभी पदाधिकारियों/कर्मियों ने न केवल शराब न पीने का संकल्प लिया बल्कि इस आशय का शपथ पत्र भरकर भी दिया।

कार्यक्रम में अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा के साथ सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी और विभिन्न शाखाओं के कर्मी उपस्थित थे।


Spread the news