नालन्दा : पंजाब निर्मित 35 लाख की शराब समेत 14टेंक और एक ट्रक जब्त, धंधेबाज और चालक फरार

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालन्दा/बिहार : जिले के वरीय अधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिरियक पुलिस ने गुरुवार को पावापुरी मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर के समीप कार्रवाई करते हुए एक ट्रक पर लोड शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता मिली। ट्रक पर सवार धंधेबाज और चालक कार्रवाई की भनक पाकर ट्रक छोड़ कर भाग ने में सफल रहें।

वाहन पर 254 कार्टन में 3355 बोतली पंजाब निर्मीत अंग्रेजी शराब थी। कुल शराब 2516.25 लीटर है। जिसकी कीमत करीब 35 लाख से अधिक बताई जा रही है। इसके अलावा वाहन से 14 पीस लोहे का सेप्टिक टैंक बरामद किया गया है। जिसमें शराब छिपा कर रखी गई थी। इंस्पेक्टर शेर सिंह यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई की। फरार धंधेबाजों की तलाश में पुलिस लगी है।

 लोहे के टैंक में छिपाकर लाई गई शराब की खेप : ट्रक पर लोहे का 14 पीस 1 हजार लीटर का वाटर टैंक था। उन्हीं टैंकों में शराब छिपा कर लाई गई थी। वाहन की तलाशी लेने पर शुरूआत में पुलिस चकमा खा गई और फिर गहन जांच करने पर शराब का उद्भवेद हुआ । गिरियक इंस्पेक्टर शेर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस इस खेप को पकड़ने के लिए अपना पूरा जाल बिछा दिया था। शराब का एक बड़ा खेप तो जब्त हो गया मगर मौके का फायदा उठाते हुए कारोबारी और ट्रक ड्राइवर फरार होने में सफल रहा । शराब का यह बड़ा खेप इस तरह ले जाया जा रहा था कि किसी को भी जरा भी शक की गुंजाइश नहीं थी लेकिन लोड टैंकों की जांच की तो उसमें काफी मात्रा में शराब मिली।


Spread the news