⇒ गाँव को साफ सुथरा बनाने के लिए युवीके कॉलेज करामा के छात्र-छात्राओं ने ग्यारहवें दिवस पर चयनित मझरपट्टी बस्ती में चलाया स्वच्छता सह जागरुकता अभियान
⇒ गाँव के मुख्य सड़कों का साफ सफाई कर लोगों को कुड़ा कचरा, गोबर आदि ना फैलाने कि दी गई सलाह
⇒ स्वच्छ, सुंदर, सभ्य, शिक्षित व सामाजिक समरसता से ओतप्रोत हो गाँव अपना गाँधी जी का सपना : ई सिप्पू कुमार

संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा