मधेपुरा : 80 वर्षीय व्यक्ति बीमारी से था परेशान, लाइसेंसी राइफल ने खुद को गोली मारकर कर आत्महत्या

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार :  मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड -5 जयरामपुर टोला में 80 वर्षीय व्यक्ति द्वारा बीमारी से तंग आकर शनिवार की रात कमरे में अपने लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया हैं।

घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी। जांच के दौरान पुलिस को मृत व्यक्ति के पास से एक सोसाइड नोट मिला। जोकि जांच के बाद मृत व्यक्ति द्वारा लिखा हुआ साबित हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेंज दिया।

इसके पश्चात घटना की सूचना शहर में आग की तरह फैल गयी। बताया गया कि इनकी पत्नी सुदामा देवी विगत छह माह से कैंसर से पीड़ित मुम्बई के नीजि अस्पताल में इलाजरत हैं। तो वही दूसरी ओर राधेश्याम भगत खुद भी कुछ माह से बीमार चल रहे थे। मृतक के पुत्र लोकनाथ निराला ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शनिवार की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गये थे। मध्य रात्रि करीब सवा दो बजे अचानक तेज आवाज हुई। जिस कारण सभी का नींद अचानक टूट गुई और ईधर उधर देखने के पश्चात पिताजी के कमरें में पहुंचा तो देखकर अचंभित रह गया। पिताजी ने अपने लाईसेंसी राईफल से खुद गोली मारकर आत्म हत्या कर लिया था। इतने में परिवार के अन्य सदस्य भी वहां आ पहुंचे। परिवार के सदस्यों के रोने चिल्लाने की आवाज से आस – पड़ोस के लोग भी देखने जुट गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी।

 बताया गया कि राधेश्याम भगत को आठ लड़की एवं दो लड़का थे। उन्होने आठ पुत्रियों की शादी सुखी – संपन्न परिवार किये। साथ ही दोनों पुत्र की भी शादी की। उनका बड़ा पुत्र लोकनाथ निराला अपने परिवार के साथ बख्तियारपुर में एवं छोटा पुत्र रंधीर कुमार निराला मुरलीगंज स्थित नीज आवास पर रहते थे। बीमार पिता को देखने उनका बड़ा लड़का लोकनाथ निराला एक सप्ताह पूर्व सपरिवार आये। साथ ही दो – तीन दिन पूर्व डाक्टर से चैकअप भी करवाया था। वही छोटा पुत्र रंधीर निराला विगत छह माह से मां की इलाज हेतु मुम्बई में हैं।


Spread the news